The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • sunny kumar 18 year old samosa seller from Noida who cracked NEET UG

सड़क पर समोसा बेचता था, एक साल की ट्रेनिंग से ही NEET UG निकाल ले गया

Alakh Pandey ने एक स्टूडेंट की कहानी शेयर की है. जिसने समोसा बेचते हुए पढ़ाई करके NEET UG की परीक्षा पास की है. सनी कुमार ने सिर्फ एक साल की तैयारी में NEET UG की परीक्षा पास की है. सनी अपनी तैयारी के साथ 4-5 घंटे तक स्टॉल लगाकर समोसे भी बेचते थे.

Advertisement
Physics Wallah's Alakh Pandey NEET UG Sunny Kumar
सनी कुमार समोसा ने समोसा बेचते हुए NEET UG का इंट्रेस पास किया है. (इंस्टा ग्रैब)
pic
आनंद कुमार
30 अगस्त 2024 (Published: 04:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुछ सक्सेस स्टोरीज ऐसी होती हैं जिनको जानकर दिल गदगद हो जाता है. ऐसी ही एक कहानी NEET UG की एंट्रेस क्लियर करने वाले सनी कुमार नाम के लड़के की है. सनी की कहानी सामने लाई है 'फिजिक्सवाला' ऊर्फ अलख पांडे (Physicswallah Alakh Pandey) ने जो अक्सर ही ऐसे स्टूडेंट्स की सक्सेस स्टोरी शेयर करते हैं, जिन्हें अपनी यात्रा में तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. और वो उन बाधाओं को मात देकर अपने लक्ष्य तक पहुंचते हैं. सनी की कहानी ये है कि उन्होंने समोसा बेचकर अपनी पढ़ाई की और NEET UG का एंट्रेस क्लियर कर लिया. 

फिजिक्सवाला ने दो वीडियो शेयर किए हैं. जिसमें से एक वीडियो में NEET UG की परीक्षा पास करने वाले सनी कुमार का कमरा दिखाया गया है. इस वीडियो फुटेज में अलख पांडे सनी के कमरे की दीवारों पर लगे स्टडी नोट्स को देखकर हैरान दिखते हैं. अलख पांडे पूछते हैं कि क्या ये शॉट नोट्स हैं तो सनी बताते हैं कि इसमें सारे टॉपिक्स कवर कर लिए गए हैं. वहीं दूसरे वीडियो में अलख पांडे सनी की इस उपलब्धि के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

18 साल के सनी कुमार अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी समोसे की दुकान को भी संभालते थे. उन्होंने बताया कि स्कूल खत्म होने के बाद वह अपनी दुकान चलाते थे. और फिर देर रात तक पढ़ाई करते थे.

फिजिक्स वाला के मुताबिक, सनी कुमार ने सिर्फ एक साल की तैयारी में NEET UG की परीक्षा पास की है. इस परीक्षा में सनी को 720 में से 664 नंबर आए. सनी अपनी तैयारी के साथ-साथ 4-5 घंटे तक स्टॉल लगाकर समोसे भी बेचते थे.

नोएडा के रहने वाले सनी कुमार बताते हैं कि बहुत बार वो सारी रात पढ़ाई करते थे जिसके चलते सुबह उनकी आंखें दर्द करने लगती थी. मेडिकल की पढ़ाई में अपने इंट्रेस्ट के बारे में बात करते हुए सनी ने कहा कि दवाई देखकर इंट्रेस्ट आया कि लोग ठीक कैसे होते हैं. ये समझना था इसलिए बायोलॉजी लिया. समोसे बेचना मेरा भविष्य तय नहीं करेगा.

वीडियो: फिजिक्स वाला अलख पांडे ने बताया, कोचिंग से क्यों बाहर कर दिया गया था

Advertisement