The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Students in Bihar school seen ...

टीवी पर भोजपुरी गाना देख एग्जाम दे रहे लड़के, बिहार का वायरल वीडियो देख उछल पड़ेंगे!

लोग बोले इससे ज्यादा स्मार्ट क्लास नहीं हो सकती...

Advertisement
Bihar school seen taking exam with Bhojpuri song playing in front of them on TV, video viral
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट (ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
10 मई 2023 (Updated: 10 मई 2023, 04:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'एग्जाम का माहौल' पर निबंध लिखने को कहा जाए तो आप क्या लिखेंगे? टेंशन भरा माहौल. कोई भी परीक्षा हो, बोर्ड या नॉर्मल कड़ी व्यवस्था होती है. इनविजिलेटर होते हैं, परीक्षा के लिए पेपर होता है. फ्लाइंग स्क्वॉड आने का डर भी होता है. मगर एक वीडियो वायरल है जिसमें टेंशन का नामोनिशान नहीं है, मस्त सामने टीवी पर भोजपुरी गाना बज रहा है. और छात्र आनंद लेते हुए परीक्षा दे रहे हैं. 

ट्विटर पर वायरल ये वीडियो बिहार के नालंदा जिले का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ छात्र अपना पेपर हल कर रहे हैं. क्लास में एक टीवी लगा हुआ है. और उसमें गाना चल रहा है. भोजपुरी. पवन सिंह का. गाना है, ‘कच-कच मार तारू आंख, पियर फराक वाली.’ इतना हमें सुनने पर समझ आ रहा है.

गाने और मौज-मस्ती के बीच कुछ छात्र अपना पेपर हल कर रहे हैं. पेपर कथित तौर पर 11वीं कक्षा के बायोलॉजी सब्जेक्ट का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर परीक्षा हॉल का ये वीडियो वायरल होते ही लोग अलग-अलग तरह के कमेंट्स करने लगे.

एक शख्स ने तो सरकार के रवैये पर ही तंज कस दिया. मयंक प्रभाकर नाम के सज्जन ने लिखा,

“अभी सरकार को इस मामले की खबर नहीं है, वो पता करेंगे और फिर संज्ञान लेंगे हमेशा की तरह.”

स्मार्ट शिक्षा के इस दौर में स्मार्टर क्लासरूम की बात भी होने लगी. अरुण कुमार नाम के एक शख्स ने लिखा,

“इससे ज्यादा स्मार्ट क्लासरूम नहीं हो सकती.”

संजय कुमार नाम के एक व्यक्ति ने लिखा,

“गांधी जी के आदर्शों पर चलने वाली सरकार है, अब बस परीक्षा में ब्रह्मचर्य का प्रयोग करना बाकी रह गया है.”

रविंद्र कुमार नाम शख्स ने लिखा कि, सरकारी स्कूल गरीबों के लिए बना था, गरीबों ने ही लूट लिया. वहीं एक शख्स ने लिखा कि, नालंदा में सब आम बात है.

जनता तो नाराज होगी स्कूल में ये हाल देखकर. सरकार अब क्या करती है, देखने वाला होगा. वैसे आपका इस वायरल वीडियो को लेकर क्या मानना है, हमें कमेंट करके जरूर बताइए. पढ़ते रहिए दी लल्लनटॉप. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement