The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Struggle of Anil Kapoor: wearing rented clothes of Sanjay Dutt to dancing in background

अपने स्ट्रगलिंग फेज़ में अनिल कपूर इस हीरो के कपड़े किराए पर लेकर पहनते थे

मजनू भाई एक बड़े हीरो के लिए अलार्म भी रहे, उन्हें नींद से जगाते थे.

Advertisement
Img The Lallantop
अनिल कपूर को फिल्म लाइन में 39 साल पूरे हो गए हैं. उन्होंने साल 1979 में आई फिल्म 'हमारे तुम्हारे' में एक छोटे रोल से डेब्यू किया था .
pic
उपासना
24 जुलाई 2018 (Updated: 24 जुलाई 2018, 04:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अनिल कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'फन्ने खां' के प्रमोशन में बिज़ी हैं और इसी के चलते वो हाल ही में एक रिएलिटी शो पर गए थे- 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी 2' . वहां उन्होंने मीका सिंह, बादशाह और सुनिधि चौहान के सामने अपने स्ट्रगल के दिनों की बारे में एक बात बताई, "ज्यादातर लोग नहीं जानते कि मैंने साल 1979-80 में बतौर बैकग्राउंड डांसर अपने करियर की शुरुआत की थी. हिंदी, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में कुछ छोटे-छोटे रोल करने के बाद जाकर 1983 में मुझे फिल्म 'वो सात दिन' मिली थी.''
अनिल ने आगे बताया,
"मैं इंडस्ट्री में अपना एक्टिंग कोर्स पूरा करके आया था लेकिन तब भी मुझे कोई काम नहीं मिला. फिर एक शो के बारे में मालूम चला जिसकी शूटिंग विदेश में होने वाली थी. इस शो में ज़रीना वहाब, पद्मिनी कपिला, हेमंत कुमार साहब और नूतन थीं. जब वो सब शूटिंग के लिए विदेश जाने को तैयार थे, तो उन्हें कुछ बैकग्राउंड डांसर्स की जरूरत पड़ी. तब मैं बैकग्राउंड डांसर के तौर पर उनके साथ गया था. मुझे उस समय एक शो के 15 पाउंड (माने आज के 1356 रुपए) मिलते थे."
इसके साथ ही अनिल कपूर ने अपने करियर की यादों में गोता लगाकर एक और बात कही,
"मुझे लगता है कि अगर कोई बैकग्राउंड डांसर है मगर अपने उस एक कोने में मेहनत करता है, टैलेंट का धनी है, तो लोग उसकी मेहनत को ज़रूर पहचानेंगे. और मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे आज तक मौका दिया."
अनिल कपूर के इस किस्से ने हमारी यादाश्त में बसे उनके स्ट्रगल डेज़ के एक दो किस्सों को भी ताज़ा कर दिया है. पढ़िए:

कैसे फ्री में फिल्में देखते थे

अनिल कपूर अपने करियर के शुराती दौर में
अनिल कपूर अपने करियर के शुरुआती दौर में कुछ ऐसे दिखते थे.


बात है तब की, जब अनिल कपूर का परिवार मुंबई के एक बाहरी इलाके चेम्बूर (उन दिनों चेम्बूर बाहरी इलाका ही था) में, एक चॉल में रहता था. उनके पापा सुरिंदर कपूर फिल्म 'मुग़ल-ए-आज़म' के डायरेक्टर के. आसिफ को असिस्ट किया करते थे. अनिल कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था की उन्हें फिल्में देखने का बहुत शौक था लेकिन पैसे न होने के कारण वो गणेश उत्सव के दौरान दिखाई जाने वाली सभी फिल्में देखते थे और साथ ही स्टार बनने का सपना पालते थे.

हीरो लोगों के लिए छोटे-छोटे काम करते थे

एक बातचीत में अनिल ने बताया, "एक्टिंग के शुरुआती दिनों में जब मुझे कोई काम नहीं मिल रहा था तो मैंने प्रोडक्शन का काम भी किया. उस वक्त मुझे एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को जगाने का काम मिला था. मिथुन को नींद से जगाना मेरे लिए बड़ा मुश्किल होता था."
मिथुन 80 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया करते थे.
मिथुन 80 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया करते थे.

कपड़े रेंट पर लेकर पहना करते थे

हाल ही में फिल्म 'राम लखन' (1989) के 30 साल पूरे हुए. इस मौके पर सुभाष घई के नए थिएटर 'MuktaA2' (जिसका नाम पहले 'New Excelsior' होता था) में फिल्म की स्टारकास्ट यानी जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, गुलशन ग्रोवर और सतीश कौशिक इकट्ठा हुए थे. वहां सभी फिल्म 'राम लखन' के पहले प्रीमियर का विडियो देखने लगे जिसमें अनिल सूट-बूट पहने दिख रहे थे. उन्हें देखकर गुलशन ग्रोवर ने बताया कि अनिल कपूर उस ज़माने में डिज़ाइनर्स के पास से कपड़े उधार पर लाकर पहना करते थे.
संजय दत्त
फिल्म 'त्रिमूर्ति' संजय दत्त पूरी शूट कर चुके थे बस क्लाइमैक्स बाकी था लेकिन तब फिल्म अनिल कपूर को दे दी गई.


ग्रोवर की ये बात सुनकर अनिल कपूर ने भी कहा,
"हां! मैं डिज़ाइनर लोगों के पास जाकर चिकनी-चुपड़ी बातें करके उनसे कपड़े रेंट पर लेता था. मुझे आज भी याद है कि डिज़ाइनर अकबर बहुत अच्छे हुआ करते थे. वो मुझे संजय दत्त के सूट पहनने को देते थे जो मुझे ढीले आते थे. क्योंकि मैं उस वक़्त सिंगल पसली होता था और संजय एकदम डोले-शोले वाला फिट हुआ करता था."
फिलहाल अनिल 3 अगस्त को अपनी फिल्म 'फन्ने खां' के र‍िलीज़ होने के इंतज़ार में हैं. इस फिल्म में उनके साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव पहली बार एकसाथ नज़र आएंगे. ये फिल्म एक बेल्जियन फिल्म 'एवरीबडी इज़ फेमस' की ऑफिशिअल रीमेक है जिसे अतुल मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है. प्रोड्यूसर ढेर सारे हैं जिनमें राकेश ओमप्रकाश मेहरा और भूषण कुमार बड़ा नाम हैं.


 
Also Read:


अब एक्टर पंकज कपूर का ये फेमस सीरियल वापस आ रहा है, वेब सीरीज़ बनकर लंबी दाढ़ी और बालों की वजह से सैफ को ये राज़ खोलना पड़ा!
चाणक्य के बाद अब इस महान कोच की बायोपिक करने जा रहे हैं अजय देवगन
शाहरुख़ के 26 साल के फिल्मी करियर को 6 मिनट में देख लीजिए
इस लड़के का बॉलीवुड से कनेक्शन पता होता तो अनुष्का शर्मा की ये हिम्मत नहीं होती
अनुपम खेर की 10 फिल्में जो उन्हें हॉलीवुड एक्टर्स की लीग में खड़ा करती हैं!



Watch Video: 
ब महमूद ने रो रहे Amitabh Bachchan से डांस करवाने की ट्रिक निकाली | Mehmood Biography|

Advertisement