स्टार्टअप इंडिया: ई-रजिस्ट्रेशन, 3 साल तक न टैक्स न जांच
प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप इंडिया के लांच के साथ एक्शन प्लान भी बताया है.
Advertisement

Source - ANI
स्टार्टअप एक्शन प्लान में वो और जो बताए वो ये था कि
- सेल्फ सर्टिफिकेट बेस्ड कमप्लायंस सिस्टम रहेगा.
- तीन साल तक कोई जांच नहीं होगी.
- स्टार्टअप के लिए वेब पोर्टल और मोबाइल एप बनाए जाएंगे.
- छोटू-छोटू फॉर्म के जरिए ई-रजिस्ट्रेशन होगा जिससे जल्ली-जल्ली सारे काम हों और कागज-पत्थर वाली गिचपिच न हो.
- स्टार्टअप के लिए एग्जिट का भी ऑप्शन रहेगा.
- पेटेंट फीस में 80 परसेंट की कमी की जाएगी, ताकि सिर मुंडाते ही ओले न पड़ें और बहुत खर्चा शुरू में ही न करना पड़े.
- इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के लिए कानूनी मदद. ऐसे में ये न होगा कि कोई दूसरा आपका लिखा-गुना उड़ा ले जा सके.
- सरकार क्रेडिट गारंटी स्कीम भी लाएगी.
- स्टार्टअप की सार्वजनिक खरीद में कन्सेशन मिलेगा.
- मेन-मेन सिटीज में मुफ्त इन्क्वायरी का सिस्टम रहेगा.