स्पाइसजेट ने एयर होस्टेस को लेकर लिखी ऐसी बात, महिला आयोग बोला- 'तुरंत डिलीट करो'
धर्मेंद्र भी नजर आ रहे हैं

हाल ही में एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट की एक फ्लाइट से वीडियो सामने आया था जिसमें फ्लाइट के पायलट ने कवि के अंदाज में अनाउंसमेंट की थी. इसका वीडियो काफी चला (SpiceJet Viral Video) था. अगर आपने वो खबर नहीं पढ़ी है तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं. अब स्पाइसजेट एक बार फिर से चर्चा में है लेकिन एक ट्वीट के चलते. स्पाइसजेट ने अपनी कुछ एयरहोस्टेस को 'रेड हॉट गर्ल' (SpiceJet Writes Red Hot Girls On Pic Of Their Air Hostess Spark Controversy) लिखकर संबोधित किया. इस पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है.
दरअसल 18 दिसंबर को स्पाइसजेट ने एक ट्वीट किया. इसमें एक्टर धर्मेंद्र तीन एयर होस्टेस के साथ खड़े हैं. इसे शेयर करते हुए स्पाइसजेट ने लिखा, 'हमारी रेड-हॉट गर्ल के साथ गरम-धरम'. ये ट्वीट काफी वायरल है. इस पर धर्मेंद्र ने भी रिप्लाई किया. धर्मेंद्र ने लिखा, 'थैंक्स. इन स्वीट बेबीज के साथ यात्रा अच्छी रही. पता ही नहीं चला कब उड़े और कब पहुंच गए.' देखिए वायरल ट्वीट...
इस पर लोगों ने कई रिप्लाई दिए हैं. अधिकतर ने अपनी एयरहोस्टेस के लिए एयरलाइन के इस्तेमाल किए शब्दों पर आपत्ति जताई. एक यूजर ने राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा को टैग करते हुए लिखा, 'क्या इस तरह की सेक्सिस्ट टिप्पणी करना भारतीय संस्कृति है? स्पाइसजेट ये सही नहीं है. संदेह नहीं है कि धर्मेंद्र जी एक बेहतरीन एक्टर हैं लेकिन उन्हें इस तरह के गैर-जरूरी विवाद में क्यों घसीट रहे हैं?' इस पर रेखा शर्मा ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि मामले पर संज्ञान लिया गया है.' देखिए...
इसके बाद महिला आयोग ने कंपनी के चेयरमैन और एमडी को मामले की जांच करने और पोस्ट डिलीट करने के लिए कहा है.

इस मामले पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
सौरव जोशी व्लॉग में माफ़ी मांग बोले- ग़लतफ़हमी हुई, मेरा वो मतलब नहीं था!