The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Sourav Joshi Apologies for his remark on uttarakhand in his latest vlog viral

उत्तराखंड को लेकर दिए गए बयान पर सौरव जोशी ने मांगी माफी

गलती से मिस्टेक हो गया.

Advertisement
Sourav Joshi Apologies
सौरव जोशी ने माफी मांगी
pic
रवि पारीक
16 दिसंबर 2022 (Updated: 16 दिसंबर 2022, 04:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश के जानेमाने व्लॉगर और यूट्यूबर सौरव जोशी (Sourav Joshi Apologies) के हालिया वीडियो पर खासा बवाल हुआ था. इसमें उन्होंने कहा था कि उनके वीडियो की वजह से लोग उत्तराखंड को जानते हैं. उनकी वजह से लोग हल्द्वानी को जानते हैं. पहले कोई हल्द्वानी को नहीं जानता था लेकिन अब हल्द्वानी (उत्तराखंड) को हर कोई जान रहा है.' इस पर उत्तराखंड में खासा बवाल (Sourav Joshi Latest Vlog Sparks Controversy) हुआ. अगर आपने वो खबर ना पढ़ी हो तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं. 

सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग हुई. ग्राउंड पर सौरव के पुतले जलाए गए. अब इस पूरे विवाद पर खुद सौरव जोशी ने रिएक्ट किया है. सौरव ने अपने बयान पर माफी मांगी है. गुरुवार को सौरव जोशी ने अपना नया व्लॉग अपलोड किया. इसका टाइटल 'फाइनली हमारा फर्स्ट स्कूल रेडी हो गया' (Finally Hamara First School Ready Hogya) है. इसमें वे अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं. 

इसमें सौरव ने कहा, 

'मैं एक-दो दिन से देख रहा हूं कि काफी लोग उत्तराखंड को लेकर काफी कुछ बोल रहे हैं. मैंने पिछले व्लॉग में बोला था कि उत्तराखंड को लोग मेरी वजह से जानते हैं. वो एक मिसअंडरस्टैंडिंग हो गई थी. मैंने ये नहीं बोला था कि मेरी वजह से जानते हैं. मैंने बोला था कि मेरे व्लॉग्स के थ्रू लोग देख रहे हैं. मैं रीप्रजेंट कर रहा हूं उत्तराखंड को. बस मैंने ये बोला था. ये एक मिसअंडरस्टैंडिंग हो गई थी. अगर किसी को बुरा लगा हो तो उसके लिए सॉरी.' 

सौरव के इस बयान से उम्मीद की जा रही है कि अब ये मामला अब यहीं खत्म हो जाएगा. आपको बता दें कि सौरव जोशी उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले हैं. सौरव एक जाने माने यूट्यूबर हैं जिनके यूट्यूब पर करीब 20 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

यूट्यूबर सौरव जोशी के किस बयान पर उन्हें अनसब्सक्राइब करने की मुहिम छिड़ी?

Advertisement