"तुम्हारा रेप करना अच्छा लगता है", इस इन्फ्लुएंसर पर लगे आरोप दिमाग हिला देंगे
Social Media Influencer Andrew Tate पर दो ब्रिटिश महिलाओं ने रेप और गला दबाने का आरोप लगाया है. टेट पर पहले से भी रोमानिया में मानव तस्करी और यौन उत्पीड़न के मामले चल रहे हैं. उन्हें रोमानिया में हाउस अरेस्ट किया गया है.

ब्रिटिश सोशल मीडिया इन्फलुएंसर एंड्रयू टेट पर रेप और गला दबाने का आरोप लगा है (Influencer Andrew Tate). दो ब्रिटिश महिलाओं ने उन पर ये आरोप लगाए हैं. एंड्रयू टेट और उनके भाई पर पहले से रोमानिया में मानव तस्करी और यौन उत्पीड़न के आरोपों के तहत केस दर्ज हैं. अगर वे दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें दस साल तक की सजा हो सकती है. हालांकि दोनों भाइयों ने इन आरोपों से इनकार किया है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रयू टेट फिलहाल रोमानिया में हाउस अरेस्ट हैं. वे पहले से कई आरोपों को लेकर जांच के दायरे में हैं. इनमें नाबालिग के यौन शोषण और कम उम्र के बच्चों की मानव तस्करी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. अब उन पर एक नया आरोप लगा है. दो ब्रिटिश महिलाओं ने पुलिस में बयान दिया है कि रोमानिया का मामला शुरू होने से पहले एंड्रयू टेट ने UK में उन पर हमला किया था.
अन्ना (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उन्होंने 2013 में एंड्रयू टेट को डेट किया था. उनका आरोप है कि तब एंड्रयू ने उनका रेप करने और गला दबाने से पहले उनको धमकी दी थी. अन्ना ने आगे बताया,
“उसने मेरी तरफ देखा और कहा कि मैं सोच रहा हूं कि मुझे तुम्हारा रेप करना चाहिए या नहीं.”
टेट ने इस घटना के बाद कथित तौर पर अन्ना को कई आपत्तिजनक मैसेज भेजे. एक वॉयस मैसेज में टेट ने कहा, “जितना अधिक तुमने इसको नापसंद किया, मुझे इसमें उतना ही मजा आया.” वहीं एक टेक्स्ट मैसेज में उन्होंने पीड़िता को लिखा, “मुझे तुम्हारे साथ रेप करना पसंद है.”
एंड्रयू टेट पर रेप का आरोप लगाने वाली एक और महिला सिएना (काल्पनिक नाम) ने बताया कि वो 2014 में टेट से मिली थीं. और उसने सेक्स के दौरान उनका गला घोट कर उनको बेहोश कर दिया था. उन्होंने बताया कि वो इस दौरान बिल्कुल डर गई थीं. उन्हें बस सांस लेने की कोशिश करना भर याद है. उन्होंने आगे बताया,
“यह रेप था. और होश में आने के बाद भी वह (टेट) रेप करता रहा.”
ये भी पढ़ें - मैंने नहीं किया रेप, फंसाया... कोलकाता रेप-मर्डर केस के आरोपी के पॉलीग्राफ टेस्ट में क्या पता लगा?
इन दोनों महिलाओं के आरोपों के बाद टेट पर इस तरह के और भी आरोप सामने आए हैं. कई महिलाओं ने आरोप लगाया कि टेट ने उनके साथ 'दुर्व्यवहार' करने के लिए इस तरह की ट्रिक्स का इस्तेमाल किया है. इन आरोपों के बावजूद एंड्रयू टेट ने कभी भी किसी को चोट पहुंचाने से इनकार किया है. 2023 में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में टेट ने दावा किया था कि उसने बिना सहमति कभी भी इस तरह के काम में हिस्सा नहीं लिया.
वीडियो: Ujjain Rape: दिन दहाड़े फुटपाथ पर महिला का रेप, लोगों ने वीडियो बनाया!