The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Snake bites woman husband takes the snake to hospital with wife in uttar pradesh

सांप पकड़कर डॉक्टर के पास ले गया, बोला- इसने मेरी पत्नी को काटा है

लोगों ने पूछा तो महिला के पति रामेंद्र ने इसकी स्वाभाविक वजह बता दी.

Advertisement
A man took the snake in a bottle to the hospital (photo - Unsplash.com)
सांप को बोतल में बंद करके एक व्यक्ति अस्तपताल ले गया (सांकेतिक तस्वीर-Unsplash.com)
pic
लल्लनटॉप
24 जून 2022 (Updated: 28 जून 2022, 12:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक शख्स बोतल में सांप लेकर अस्पताल पहुंच गया. ये देख अस्पताल में मौजूद सभी लोग हैरान भी हुए और डर भी गए. वहां के डॉक्टरों ने जब शख्स के पास सांप देखा तो उनमें भी अफरा-तफरी मच गई. आजतक की खबर के मुताबिक इस व्यक्ति के साथ उसकी पत्नी भी मौजूद थी. उसे उसी सांप ने काट लिया था, जिसे उसका पति बोतल में बंद करके लाया था.

क्या मामला है?

घटना उन्नाव जिले के माखी थाना क्षेत्र के राउ इलाके की बताई गई है. शुक्रवार 24 जून को यहां सुबह-सुबह महिला को सांप ने काट लिया. काटने पर उसे दर्द का अहसास हुआ. देखा तो पास में सांप मिला. उसे देखकर महिला चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर उसका पति रामेंद्र और घर के अन्य लोग वहां पहुंचे. पति ने वहां सांप को देखा तो बिना डरे उसे तुरंत पकड़कर बोतल में बंद कर दिया और पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गया.

लेकिन पत्नी के साथ पति बोतल में बंद सांप को भी ले आया. पत्नी को इलाज के लिए उसने अस्पताल में भर्ती करा दिया है. हालांकि अस्पताल में मौजूद लोगों ने जब साथ में सांप लाने का कारण पूछा तो रामेंद्र ने इसकी वजह बता दी. कहा कि उसने अपने गांव में पहले भी सांप के काटने के मामले देखे हैं. इनमें पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल लाते हैं तो डॉक्टर सांप के बारे में जानकारी मांगते हैं. पूछते हैं कि पीड़ित को किस प्रकार के सांप ने काटा.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक रामेंद्र ने बताया,

"मैं एक दो बार अपने गांव वालों के साथ इस तरह के केस में अस्पताल आ चुका हूं. डॉक्टर लोग पूछते हैं कि किस सांप ने काटा है. तभी वो इंजेक्शन लगाते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोगों के पास जवाब नहीं होता है. इसलिए कई लोगों की जान भी चली जाती है. यही वजह है कि मेरी पत्नी को काटने वाले सांप को भी मैं साथ लेकर आया हूं. उम्मीद है कि मेरी पत्नी बच जाएगी."

रामेंद्र अफजाल नगर के रहने वाले हैं. उन्होंने खुद बताया कि उनकी पत्नी सुबह घर पर काम कर रही थी. उसी दौरान घर में सांप घुस आया. उसने महिला को डस लिया. रामेंद्र ने बताया कि उनके घर का कुछ हिस्सा कच्चा बना हुआ है. ऐसे में कई बार घर में सांप निकल चुके हैं. हालांकि, इससे पहले कभी सांप के काटने की घटना घर में नहीं हुई.

बहरहाल, रामेंद्र की सूझबूझ और बहादुरी की वजह से उनकी पत्नी की जान बच गई है. अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि मरीज को दवाएं दे दी गई हैं. महिला अब खतरे से बाहर है.

Advertisement