The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Singer Anuradha Paudawal son Aditya Paudwal dies At age of 35 due to Kindey failure

सिंगर अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का 35 साल की उम्र में निधन

लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे.

Advertisement
Img The Lallantop
सिंगर अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य का निधन.
pic
उमा
12 सितंबर 2020 (Updated: 12 सितंबर 2020, 08:54 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉलीवुड बैकग्राउंड सिंगर अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का 35 साल की उम्र में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. किडनी फेल होने की वजह से शनिवार, 12 सितंबर को उनकी मौत हो गई. आदित्य पौडवाल अपनी मां अनुराधा की तरह ही भक्ति गीत और भजन गाया करते थे. आदित्य एक म्यूज़िक डायरेक्टर भी थे. उनका नाम सबसे कम उम्र के म्यूज़िक डायरेक्टर की कैटगरी में "लिम्बा बुक ऑफ रिकॉर्ड्स" में दर्ज भी हुआ था.

सिंगर शंकर महादेवन ने अपने इंस्टाग्राम पर आदित्य के निधन पर एक पोस्ट शेयर किया और दुख ज़ाहिर किया. उन्होंने लिखा-


यह खबर सुनकर पूरी तरह से टूट चुका हूं. हमारे प्यारे आदित्य पौडवाल नहीं रहे. कितने शानदार म्यूजिशियन थे, खूबसूरत सेंस ऑफ ह्युमर के साथ वह एक खूबसूरत इंसान भी थे. हमने कई बार कई प्रोजेक्ट्स में एक साथ काम किया. लेकिन इस सबसे उबर नहीं पा रहा हूं. उनके परिवार के लिए प्रार्थना! लव यू आदित्य... आपकी याद आएगी.

कुछ सालों पहले आदित्य ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि अनुराधा पौडावाल के 'आरती' और 'भजन' को सुनकर कई लोगों के जीवन में बदलाव आया है. इसलिए वह अपनी मां अनुराधा के लिए कुछ ऐसे ही भजन-संगीत कम्पोज़ करेंगे.
आदित्य अपने सोशल मीडिया पर पिता की तस्वीरें और उनके गाने के कुछ अंश शेयर किया करते थे. और आखिरी पोस्ट उनके इंस्टाग्राम पर 19 अगस्त की है. इसमें उन्होंने खुद कम्पोज की हुई गणेश वंदना शेयर की थी. उसके पहले चार अगस्त को उन्होंने अपनी फैमली फोटो भी शेयर की थी, जिसमें वो, उनकी मां अनुराधा, पिता तरुण और बहन कविता के साथ दिखाई दे रहे हैं.




 

 

 

View this post on Instagram


Hope
A post shared by Aditya Paudwal
(@adityapaudwal) on



जानकारी के मुताबिक, अनुराधा पौडवाल के पति की मौत 1 नवंबर, 1991 में एक एक्सीडेंट के दौरान हो गई थी. उस समय आदित्य की उम्र छह साल थी. अब उनके बेटे के जाने के बाद परिवार में अनुराधा और उनकी बेटी कविता हैं. आदित्य पौडवाल ने हाल ही में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ उनकी फिल्म "ठाकरे" में काम किया था. आदित्य के जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें याद कर रह हैं. उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं.



वीडियो देखें: दी सिनेमा शो: कंगना के पड़ोसी फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा को BMC का नोटिस मिला है

Advertisement