The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Sidhu Moose Wala father stroki...

पिता ने बेटे की मूंछ को ताव देकर दी विदाई, सिद्धू मूसेवाला के अंतिम दर्शन के इस वीडियो ने रुला दिया

31 मई को सिद्धू मूसेवाला का मानसा जिले के उनके पैतृक गांव मूसा में अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Advertisement
Sidhu Moose wala funeral
इंस्टाग्राम से सिद्धू मूसेवाला की फोटो (बाएं) और ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट (दाएं)
pic
सुरभि गुप्ता
31 मई 2022 (Updated: 2 जून 2022, 11:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेटे की मूंछ को प्यार से सहलाया, वैसे ही ताव दिया जैसे उनका बेटा खुद दिया करता और इस तरह रोते-बिलखते उसे आखिरी बार चूमा.

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के पिता ने इसी तरह अपने बेटे को आखिरी बार प्यार से छुआ. उनका माथा चूमा. फिर सिद्धू के शव को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. इसके बाद सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार होना था. पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार 31 मई को मानसा जिले के उनके पैतृक गांव मूसा में किया गया. 29 मई को सिद्धू की हत्या हुई थी.

सिद्धू मूसेवाला को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस बीच सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता के रोते-बिलखते हुए कई वीडियो सामने आए हैं, जिसने लोगों को भावुक कर दिया. 

ऐसे ही एक वीडियो में सिद्धू मूसेवाला के पिता सिद्धू के शव के पास रोते हुए आखिरी बार उनकी मूंछ को सहला रहे हैं, एक परिजन भी उनके साथ सिद्धू की मूंछ को ताव दे रहे हैं. इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है और अपनी-अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. दुःख जताया है और सिद्धू को आखिरी सलाम किया है.

एक वीडियो में उनके माता-पिता अंतिम दर्शन के लिए रखे सिद्धू के शव को देखते हुए बिलख रहे हैं. सिद्धू की मां रोते हुए अपने पति के आंसू पोंछ रही हैं.

एक ओर सिद्धू के फैन्स उनके अंतिम संस्कार में जुटे और दूसरी तरफ कितने ही फैन्स सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट स्टार के लिए शोक मना रहे हैं. 

कैसे हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या?

रविवार 29 मई को सिद्धू मूसेवाला अपने दो दोस्तों के साथ गाड़ी से कहीं जा रहे थे. इससे एक दिन पहले ही पंजाब की भगवंत मान सरकार ने उनसे सुरक्षा वापस ले ली थी. दोस्तों के साथ निकलने से पहले सिद्धू ने बुलेटप्रूफ गाड़ी नहीं ली थी और न ही साथ में कोई सिक्योरिटी थी. हमलावरों को मानो इसी मौके का इंतजार था. उन्होंने रास्ते में मूसेवाला की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में घायल हुए सिद्धू की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सिद्धू को 24 गोलियां लगीं, जो उनके शरीर के आर-पार हो गईं. एक गोली सिर की हड्डी में फंस गई. इतनी गोलियां लगने के कारण ज्यादा खून बहने से उनकी मौत हो गई. 30 मई की रात पोस्टमॉर्टम हुआ और 31 मई को उनका शव घर वालों को सौंपा गया. 

वीडियो- कहानी मूसेवाला के आइडल की, जिन्हें उन्हीं की तरह गोलियों से भून दिया गया था

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement