अंधविश्वास में भाई-बहन ने अपनी छोटी बहन की हत्या की, लेकिन एक गलती से खुल गया पूरा केस!
गुजरात में 15 साल की लड़की को अपने ही भाई-बहन ने मार डाला. तीनों नवरात्रि में व्रत थे. लेकिन अंधविश्वास में छोटी बहन की हत्या कर दी.

गुजरात के जामनगर जिले में 15 साल की एक लड़की की हत्या कर दी गई. आरोप है कि उसके ही बड़े भाई बहन ने मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या की है. दोनों ने कथित तौर पर छोटी बहन को निर्वस्त्र कर जमीन पर लिटाया. फिर उस पर लाठी डंडों से हमला किया गया और आरोप है कि चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई. दोनों आरोपी भाई-बहन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला ध्रोल तालुका के हजामचोरा गांव का है. यहां राकेश तड़वी नाम का युवक अपनी दो बहनों के साथ खेत में मजदूरी का काम करता है. परिवार खेत के पास ही रहता था. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक 16 अक्टूबर की रात को वाडी में नवरात्रि के दौरान पाठ का आयोजन किया था. बड़ी बहन ने नवरात्रि पूजन के बाद कथित तौर पर अपने भाई से कहा कि उन्हें छोटी बहन का अनुष्ठान करना होगा वरना नुकसान होगा. आधी रात को धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर राकेश और उसकी बहन ने मिलकर 15 साल की शारदा की हत्या कर दी. शारदा पर इतनी बुरी तरह चाकू से हमला किया गया कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
अगले दिन 17 अक्टूबर को खेत के मालिक बिपिन बरैया को दोनों आरोपियों के व्यवहार पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को बुलाया. ध्रोल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो शरदा का शव बरामद हुआ. बिपिन की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने राकेश तड़वी को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी बहन नाबालिग है. उसे बाल संरक्षण गृह में भेजा गया है.
ध्रोल पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी प्रकाश पनारा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि तीनों भाई-बहन काफी धार्मिक थे. उन्होंने नवरात्रि का उपवास रखा था. पुलिस को उनके कमरे से कई देवी-देवताओं की तस्वीरें मिलीं हैं. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपियों को लगता था कि अगर छोटी बहन जिंदा रही तो परिवार के किसी सदस्य की मौत हो जाएगी. और इसी अंधविश्वास में दोनों ने अपनी बहन की हत्या कर दी.
रिपोर्ट के मुताबिक, ये परिवार दाहोद के मांडव गांव का रहने वाला है. पुलिस को पता चला है कि उनके पिता भी काफी धार्मिक हैं और कई अनुष्ठान करते हैं. मामले की जांच जारी है.
वीडियो: मुस्लिम गरबा ट्रेनर को लेकर गुजरात में बवाल हुआ पुलिस ने क्या कर दिया?