The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Shweta Basu Prasad ended her marriage with Rohit Mittal and share a note on social media

पति से अलग होने के बाद एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद ने सोशल मीडिया पर असल बात बताई

जानिए क्यों लिखा - 'कुछ चीजों को अधूरा छोड़ देना बेहतर है.'

Advertisement
Img The Lallantop
श्वेता और रोहित मित्तल ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी.
pic
नेहा
10 दिसंबर 2019 (Updated: 10 दिसंबर 2019, 02:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

श्वेता बसु प्रसाद. टीवी और फिल्म एक्ट्रेस हैं. श्वेता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने पति रोहित मित्तल से अलग होने के बारे में बताया.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा-



View this post on Instagram

A post shared by Shweta Basu Prasad (@shwetabasuprasad11)
on


  रोहित मित्तल और मैंने आपसी सहमति से अपनी शादी खत्म करने और रास्ते अलग करने का फैसला किया. महीनों सोचने और एक-दूसरे के भले का सोचते हुए हमने ऐसा करना तय किया. हर किताब को पहले से आखिरी पन्ने तक नहीं पढ़ा जा सकता है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वो किताब खराब है. या उसे कोई पढ़ नहीं सकता. कुछ चीजों को अधूरा छोड़ देना बेहतर होता है. श्वेता ने पति रोहित मित्तल को शुक्रिया कहते हुए लिखा-
अच्छी यादें देने और मुझे हमेशा प्रेरित करने के लिए आपका धन्यवाद रोहित. आपका जीवन आगे अच्छा बीते. हमेशा तुम्हारी चियरलीडर.

रोहित फिल्म प्रोड्यूसर हैं. दोनों ने पिछले साल 13 दिसंबर को शादी की थी. उसके ठीक एक साल बाद ये खबर आई है. फिलहाल रोहित का इस पर कोई बयान नहीं आया है. श्वेता उस वक्त अचानक कॉन्ट्रोवर्सी में आ गई थीं, जब एक सेक्स रैकेट में उनका नाम सामने आया था. एक इंटरव्यू में इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था-
ये इंसान की जिंदगी मैं आने वाली कुछ रुकावटें होती हैं. जिनसे आप आसानी से उबर सकते हैं. यकीन करिए, समय सब ठीक कर देता है. जिंदगी में कुछ भी हमेशा के लिए नहीं है. कुछ भी. इस हादसे के बाद मुझे यकीन हो गया कि अगर मैं इससे उबर सकती हूं, तो मैं जिंदगी में किसी भी चीज का सामना कर सकती हूं. जो भी था, वो बहुत खुशी देने वाला या बहुत बढ़िया तो नहीं था. लेकिन मुझे लोगों से जरूरत से ज्यादा सहानभूति नहीं चाहिए. मैं इसे एक अनुभव की तरह देखती हूं, जो काफी कुछ सिखाकर जाता है.  

श्वेता ने 2002 में फिल्म 'मकड़ी' से बतौर बाल कलाकार करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो 'कहानी घर घर की', 'करिश्मा का करिश्मा', और 'चंद्र नंदिनी' जैसे सीरियल्स में नजर आईं. उन्होंने 'इकबाल', 'वाह लाइफ हो तो ऐसी', 'डरना मना है' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' समेत साउथ की कुछ फिल्मों में भी काम किया. हालांकि ज्यादातर लोग आज भी उन्हें 'मकड़ी' वाली एक्ट्रेस के तौर पर पहचानते हैं.


श्वेता जल्द ही ज़ी5 की अगली फिल्म 'शुक्राणु' में नजर आएंगी. जो नसबंदी पर आधारित है. इस फिल्म में उनके अलावा दिव्येंदु, और शीतल ठाकुर होंगे. ये फिल्म 1976 में भारत में इमरजेंसी के दौरान नसबंदी के आदेश पर बेस्ड है. इसे नेशनल अवॉर्ड विनर बिष्णु देव हलदर डायरेक्ट कर रहे हैं. इसकी अगले साल तक रिलीज होने की संभावना है.



Video : अक्षय कुमार के बारे में एक बात बोलकर ऋतिक रोशन 'वाह वाही' लूट रहे हैं

Advertisement