महिला को गंदी गाली दे रहे श्रीकांत त्यागी ने पकड़े जाने पर कहा - "वो मेरी बहन की तरह है"
साथ में ये भी कहा कि घटना राजनीतिक है, और मुझे तबाह करने की कोशिश की गई है!

नोएडा (Noida) की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में महिला के साथ बदसलूकी और गाली-गलौज करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) ने अपने रवैये पर खेद जताया है. त्यागी ने कहा कि वह महिला उनकी बहन की तरह हैं, हालांकि इसके साथ ही त्यागी ने पूरी घटना को राजनीति से प्रेरित भी बताया.
घटना पर श्रीकांत त्यागी ने क्या कहा?बता दें कि इस मामले में श्रीकांत त्यागी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मंगलवार, 9 अगस्त को कोर्ट में पेशी के बाद जाते वक्त श्रीकांत त्यागी ने कहा,
मेरठ से हुई श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी“मैं घटना पर खेद व्यक्त करता हूं. वह मेरी बहन की तरह है, ये घटना राजनीतिक है और ये मुझे राजनीतिक रूप से तबाह करने के लिए किया गया.”
नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी को 9 अगस्त को मेरठ से गिरफ्तार किया था. शाम 5 बजे पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि श्रीकांत त्यागी ने अपनी गलती मानी है और बताया कि उसने आक्रोश में ऐसा किया. इसके बाद त्यागी को देर शाम कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए श्रीकांत त्यागी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
5 अगस्त को महिला से गाली-गलौच करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके तूल पकड़ते ही पुलिस ने केस दर्ज किया था. इसके बाद से ही आरोपी श्रीकांत त्यागी फरार चल रहा था. पुलिस ने त्यागी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस की 12 टीमें त्यागी की तलाश में जुटी हुई थीं. आखिरकार त्यागी को मेरठ से तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- श्रीकांत त्यागी का खुलासा- 'गाड़ी में लगा विधानसभा स्टीकर स्वामी प्रसाद मौर्य से मिला'
त्यागी को गिरफ्तार करने वाली टीम को मिलेगा इनामआजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 3 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया गया है. एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने 2 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है, जबकि 1 लाख रुपए का इनाम डीजीपी डॉक्टर डीएस चौहान देंगे.
खबरों के मुताबिक, श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद ओमैक्स सोसायटी की महिलाओं ने मांग की है कि त्यागी को जमानत ना दी जाए. रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं ने कहा है कि त्यागी पर पहले से मुकदमा होने के बावजूद वह फिर भी बाहर थे. ऐसा न हो कि वह फिर बाहर आ जाए.
वीडियो- वाराणसी में भी सामने आया श्रीकांत त्यागी जैसे मामला