The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • up police announces rs 25000 reward on shrikant tyagi for information leading his arrest

श्रीकांत त्यागी पर इनाम घोषित, सूचना देने वाले को यूपी पुलिस से मिलेगी राशि

इस बीच त्यागी के वकील सुशील भाटी ने कहा है कि उनका क्लाइंट छिप नहीं रहा है, बल्कि दो दिन कोर्ट बंद होने की वजह से वो ऐप्लिकेशन के लिए इंतजार कर रहा है.

Advertisement
shrikant tyagi viral video reward
श्रीकांत त्यागी. (फोटो- Twitter@DavidDass1)
pic
ज्योति जोशी
8 अगस्त 2022 (Updated: 8 अगस्त 2022, 06:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में महिला से बदसलूकी करने के मामले में फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) पर इनाम की घोषणा कर दी गई है. उसकी तलाश में लगी यूपी पुलिस ने ऐलान किया है कि श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार कराने में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस सिलसिले में गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट ने बयान जारी कर कहा है,

थाना फेस-2 में रजिस्टर एफआईआर 329/22 में नामजद फरार अभियुक्त श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. उपरोक्त अभियुक्त के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें.

इस बीच त्यागी के वकील सुशील भाटी ने कहा है कि उनका क्लाइंट छिप नहीं रहा है, बल्कि दो दिन कोर्ट बंद होने की वजह से वो ऐप्लिकेशन के लिए इंतजार कर रहा है. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक सुशील भाटी ने बताया कि श्रीकांत त्यागी न्यायिक व्यवस्था के साथ सहयोग करना चाहता है, लेकिन उसे अपनी सुरक्षा की चिंता है. हालांकि वकील ने ये भी कहा कि उन्हें अपने क्लाइंट के फरार होने की जानकारी नहीं है और उन्हें मीडिया के जरिये ही पता चला है कि वो उत्तराखंड में देखा गया है.

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद से पुलिस लगातार श्रीकांत त्यागी की धरपकड़ में लगी हुई है. उसकी तलाश में अब पुलिस टीमों के अलावा स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को भी लगा दिया गया है. आरोपी का अवैध निर्माण गिरा दिया गया है और अब उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया गया है. 

अब तक की जांच में पता चला है कि हरिद्वार में कुछ देर के लिए श्रीकांत का फोन ऑन हुआ था, फिर बंद हो गया. अब पुलिस दावा कर रही है कि आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पूरा मामला- 10 पॉइंट में

1. यूपी सरकार के अधिकारी और नोएडा पुलिस सोमवार, 8 अगस्त को सुबह करीब 9 बजे आरोपी श्रीकांत त्यागी की रेजिडेंशियल सोसाइटी ग्रैंड ओमेक्स पहुंचे. पता चला कि श्रीकांत त्यागी ने फ्लैट के सामने खंभों और टाइलों से अवैध निर्माण कर कब्जा कर रखा था.

2. बुलडोजर की मदद से चंद मिनटों में ही अतिक्रमण हटा दिया गया. एक निवासी ने इंडिया टुडे को बताया- बुलडोजर बाबा का बुलडोजर चला है, हमें बहुत खुशी है.

3. सोसाइटी के ज्यादातर निवासियों ने त्यागी के खिलाफ इस कार्रवाई का स्वागत किया. इससे पहले रविवार की रात को कुछ अज्ञात लोग ओमेक्स ग्रैंड सोसाइटी के अंदर घुस गए और हंगामा किया. पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में लिया. ताजा जानकारी है कि उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

4. आयकर अधिकारियों ने नोएडा के भंगेल मार्केट इलाके में त्यागी के परिसरों पर छापा मारा. वो कथित तौर पर बाजार में 15 दुकानों का मालिक है.

5. पुलिस सूत्रों के मुताबिक श्रीकांत नोएडा से भागकर उत्तराखंड गया था. उसकी आखिरी लोकेशन हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच कहीं थी.

6. ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी निवासी एक महिला के साथ बदसलूकी के बाद त्यागी पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया.

7. नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में रहने वाले श्रीकांत त्यागी ने पेड़ लगाने के विवाद में महिला से गालीगलौज और बदसलूकी की थी. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई और श्रीकांत त्यागी पर एफआईआर दर्ज की गई.

8. साल 2019 में श्रीकांत त्यागी के खिलाफ सोसाइटी के लोगों ने अवैध निर्माण की भी शिकायत की थी. नोएडा अथॉरिटी से की गई शिकायत में आरोप लगाया गया कि श्रीकांत त्यागी मेंटेनेंस चार्ज नहीं देता था और मेंटेनेंस चार्ज मांगने पर सोसाइटी के लोगों को धमकाता था. बताया जा रहा है कि आज इस शिकायत पर अथॉरिटी का एक्शन हो सकता है.

9. श्रीकांत त्यागी खुद के बीजेपी नेता होने का दावा करता था. हालांकि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने इन दावों को खारिज किया है.

10. श्रीकांत त्यागी की तलाश में अब तक कई ठिकानों पर पुलिस छापा मार चुकी है. श्रीकांत की पांच गाड़ियों को भी जब्त किया है. त्यागी के खिलाफ नोएडा में अब तक पांच एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं.

देखें वीडियो- बीजेपी नेता श्रीकांत देशमुख पर महिला ने लगाए आरोप, पार्टी ने हटाया

Advertisement