30 अगस्त 2016 (Updated: 30 अगस्त 2016, 01:18 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
मितरों! शोभा डे ने एक बार फिर पंगा ले लिया है. इस बार सचिन के नाम से. और ये तो सबको थोड़ा भारी ही पड़ता है. फिर चाहे इंग्लैंड का कोई एयरपोर्ट हो, चाहे कोई फन्ने खान हो. शोभा डे का रीकैप करें तो ये वही हैं जिन्होंने एक दिन ट्वीट करके कह दिया था कि ये एथलीट ओलंपिक में खाली सेल्फी लेने जाते हैं. बहुत धोयी गयीं थीं. जब सूखीं तो अब फिर नंबर लगा दी हैं.
ट्वीट किया और कहा क्या: सचिन ने खुद अपना पैसा खर्चा करके बीएमडब्लू खरीदी है? ये उस बीएमडब्लू की बात कर रही थीं जो सचिन ने ओलम्पिक में चमके एथलीट्स को दी हैं.
एक बात तो सही ही थी. ट्वीट बहुतै ज्यादा इरिटेटिंग था. और हां, इन गाड़ियों का पैसा चामुंडेश्वर नाथ नाम के बिज़नेसमैन ने दिया है. सचिन को उन कारों को अवॉर्ड के रूप में देने के लिए बुलाया गया था.
इत्ते पे भी चैन नहीं पड़ी तो कहने लगीं कि ये एथलीट्स चलायेंगे कैसे?
इस पर शोभा डे को अच्छे रीऐक्शन भी मिले:
कहने लगे तुमको ट्रोल होने में मजा आता है.
टाइमलाइन पर सबसे नेगेटिव पर्सन.
ये कहने लगे कि आप परेशान न हों. बीएमडब्लू उनके लिए थी जो जीतते हैं. शोभा डे जैसे हरंटों के लिए नहीं.
इनको लग गया कि शोभा डे की कोई किताब आ रही है इसीलिए पब्लिसिटी चाह रही हैं.