शोभा डे ने इस बार सचिन तेंदुलकर की बेइज्जती की
शोभा डे फिर से कुल्हाड़ी के खेत में कूद पड़ीं!
Advertisement

फोटो - thelallantop
मितरों! शोभा डे ने एक बार फिर पंगा ले लिया है. इस बार सचिन के नाम से. और ये तो सबको थोड़ा भारी ही पड़ता है. फिर चाहे इंग्लैंड का कोई एयरपोर्ट हो, चाहे कोई फन्ने खान हो. शोभा डे का रीकैप करें तो ये वही हैं जिन्होंने एक दिन ट्वीट करके कह दिया था कि ये एथलीट ओलंपिक में खाली सेल्फी लेने जाते हैं. बहुत धोयी गयीं थीं. जब सूखीं तो अब फिर नंबर लगा दी हैं.
ट्वीट किया और कहा क्या: सचिन ने खुद अपना पैसा खर्चा करके बीएमडब्लू खरीदी है? ये उस बीएमडब्लू की बात कर रही थीं जो सचिन ने ओलम्पिक में चमके एथलीट्स को दी हैं.





