The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Shobha De now tweets and quest...

शोभा डे ने इस बार सचिन तेंदुलकर की बेइज्जती की

शोभा डे फिर से कुल्हाड़ी के खेत में कूद पड़ीं!

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
केतन बुकरैत
30 अगस्त 2016 (Updated: 30 अगस्त 2016, 01:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मितरों! शोभा डे ने एक बार फिर पंगा ले लिया है. इस बार सचिन के नाम से. और ये तो सबको थोड़ा भारी ही पड़ता है. फिर चाहे इंग्लैंड का कोई एयरपोर्ट हो, चाहे कोई फन्ने खान हो. शोभा डे का रीकैप करें तो ये वही हैं जिन्होंने एक दिन ट्वीट करके कह दिया था कि ये एथलीट ओलंपिक में खाली सेल्फी लेने जाते हैं. बहुत धोयी गयीं थीं. जब सूखीं तो अब फिर नंबर लगा दी हैं. ट्वीट किया और कहा क्या: सचिन ने खुद अपना पैसा खर्चा करके बीएमडब्लू खरीदी है? ये उस बीएमडब्लू की बात कर रही थीं जो सचिन ने ओलम्पिक में चमके एथलीट्स को दी हैं. Shobha De एक बात तो सही ही थी. ट्वीट बहुतै ज्यादा इरिटेटिंग था. और हां, इन गाड़ियों का पैसा चामुंडेश्वर नाथ नाम के बिज़नेसमैन ने दिया है. सचिन को उन कारों को अवॉर्ड के रूप में देने के लिए बुलाया गया था. इत्ते पे भी चैन नहीं पड़ी तो कहने लगीं कि ये एथलीट्स चलायेंगे कैसे? Shobha De इस पर शोभा डे को अच्छे रीऐक्शन भी मिले: कहने लगे तुमको ट्रोल होने में मजा आता है. shobha de टाइमलाइन पर सबसे नेगेटिव पर्सन. shobha de ये कहने लगे कि आप परेशान न हों. बीएमडब्लू उनके लिए थी जो जीतते हैं. शोभा डे जैसे हरंटों के लिए नहीं. shobha de इनको लग गया कि शोभा डे की कोई किताब आ रही है इसीलिए पब्लिसिटी चाह रही हैं. shobha de

ये भी पढ़ लो:

शोभा डे को अमिताभ बच्चन का करारा जवाब!

साक्षी की जीत पर सहवाग के ट्वीट कितनी 'शोभा' दे रहे हैं

शोभा डे ये तस्वीरें देख लो, समझ आ जाएगा, टीम इंडिया का ओलंपिक्स में क्या गोल है

शोभा डे के खिल्ली वाले ट्वीट पर अभिनव बिंद्रा ने गोली सा जवाब दागा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement