The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Shilpa Shetty's Instagram post...

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- 'ग़लती की है लेकिन ठीक है', लोगों ने राज कुंद्रा को याद किया

शिल्पा की 26 अगस्त को इंस्टाग्राम में लगाई गई एक स्टोरी इस वक़्त वायरल हो रही है.

Advertisement
Img The Lallantop
सोफिया लॉरेन(बाएं) शिल्पा शेट्टी(दाएं)
pic
शुभम्
27 अगस्त 2021 (Updated: 27 अगस्त 2021, 02:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
महीने भर पहले राज कुंद्रा का नाम पॉर्न रैकेट मे सामने आया. जिसके बाद उन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया गया. नाम भले राज का इस मामले में आया था लेकिन सोशल मीडिया पर लोग राज की पत्नी शिल्पा शेट्टी को बुरी तरह ट्रोल करने लगे थे. शिल्पा उस वक़्त सोनी पर एयर होने वाले 'सुपर डांसर-4' में जज थीं. लेकिन राज के अरेस्ट के बाद उन्होंने शो से ब्रेक ले लिया. हाल ही में उन्होंने शो में बतौर जज वापसी की है.
राज के विवादों में आने के बाद से शिल्पा सोशल मीडिया पर भी इनएक्टिव हो गई थीं. लेकिन कुछ दिनों से वो फ़िर सोशल मीडिया पर एक्टिव दिख रही हैं. शिल्पा की 26 अगस्त को इंस्टाग्राम पर लगाई गई एक स्टोरी इस वक़्त वायरल हो रही है.
शिल्पा ने एक किताब के पन्ने की फ़ोटो अपलोड की है. एक स्टीकर के साथ. जिसमें लिखा है,

गलती हुई. लेकिन ठीक है.

बुक पेज के हेड पर इटालियन एक्ट्रेस सोफिया लॉरेन का कोट लिखा है,
"गलतियां उस क़िस्त का हिस्सा हैं. जिसे हम 'पूर्ण जिंदगी' जीने के रूप में अदा करते हैं"
आगे किताब में लिखा है,

हम अपने जीवन को रोचक नहीं बना सकते. अगर हम यहां-वहां थोड़ी गलतियां नहीं करते हैं. हम उम्मीद करते हैं वो गलतियां खतरनाक ना हों. ऐसी गलतियां ना हों, जिससे दूसरों को दुख या हानी पहुंचे. लेकिन वहां गलतियां ज़रूर होंगी. हम अपनी गलतियों को उन चीज़ों के रूप में देख सकते हैं, जिन्हें हम भूलना चाहते हैं. या उन गलतियों को इंट्रेस्टिंग, चुनौतीपूर्ण अनुभव के रूप में भी देख सकते हैं. गलतियों की वजह से नहीं. उन गलतियों से हमने क्या सीखा उस वजह से.

मैं आगे भी गलतियां करूंगी.आपने आप को माफ कर दूँगी. और सीख लूंगी.


Shilpa Post
शिल्पा शेट्टी की इन्स्टा पोस्ट.

#कौन हैं सोफिया लॉरेन? सोफिया लॉरेन. सोफ़िया इटली की सबसे प्रसिद्ध एक्ट्रेस हैं. इस वक़्त 86 साल की हैं. लेकिन आज भी उन्हें इटली की सबसे खूबसूरत महिला कहा जाता है. 1960 में रिलीज़ हुई 'टू वुमेन' के लिए सोफ़िया ऑस्कर भी जीत चुकी हैं. ऑस्कर के अलावा भी सोफ़िया ग्रैमी, गोल्डन ग्लोब जैसे कई बड़े अवार्ड्स जीत चुकी हैं.
#शिल्पा आजकल ये किताब पढ़ रहीं हैंसोफिया लॉरेन की आत्मकथा का कवर.
सोफिया लॉरेन की आत्मकथा का कवर.


सोफिया राइटर भी हैं. उनकी चौथी किताब 2015 में पब्लिश हुई. 'यस्टरडे, टुडे एंड टुमारो: माय लाइफ़ एज़ फेयरी टेल'. ये सोफिया लॉरेन  की ऑटोबायोग्राफी है. इस किताब में सोफ़िया ने अपना पूरे जीवन का सार लिखा है. उन्होंने दूसरे विश्वयुद्ध के बीच तंग हालातों में गुज़रे अपने बचपन से लेकर स्क्रीन लेजेंड बनने तक के सफ़र, मां बनने के अनुभव और अपनी गलतियों को इस किताब में लिखा है. शिल्पा आजकल यही किताब पढ़ रही हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement