23 जनवरी 2016 (Updated: 23 जनवरी 2016, 07:33 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
दिल्ली पुलिस ने दो लौंडों को एक औरत को व्हाट्सऐप पर वल्गर मैसेज भेजने के लिए गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में दोनों जमानत पर छूट गए.
एक औरत ने दिल्ली के साकेत पुलिस स्टेशन में लड़कों के खिलाफ कंप्लेंट लिखाई थी. उसने बताया कुछ महीनों पहले उसके एक रिश्तेदार ने उसे 'BOYS' नाम के एक व्हाट्सऐप ग्रुप में ऐड किया. ग्रुप का एडमिन मनोज नाम का एक लड़का था. एक सुबह ग्रुप पर लड़की ने कुलदीप नाम के लड़के के पोर्नोग्राफिक मैसेज देखे. जिसके खिलाफ लड़की ने एडमिन से शिकायत की. और कुलदीप को ग्रुप से हटाने के लिए कहा. पर मनोज ने कुलदीप को ग्रुप ने नहीं हटाया. और लड़की को अक्सर ग्रुप पे वल्गर मैसेज आते रहे. बातचीत में भी कुलदीप वल्गर भाषा यूज करता. आखिर में तंग आकर लड़की ने पुलिस से शिकायत कर दी.
लड़की ने मैसेज के स्क्रीनशॉट पुलिस को दिखाए. स्क्रीनशॉट से फोन नंबर लेकर पुलिस ने मनोज और कुलदीप को ट्रैक कर अरेस्ट कर लिया.