दिलीप कुमार को आखिरी विदाई देने कौन-कौन से सेलेब्रिटी पहुंचे?
दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर देखकर धर्मेंद्र रोने लगे.
Advertisement

दिलीप कुमार के गुज़रने के बाद उनके घर पहुंचे शाहरुख खान, धर्मेंद्र और रणबीर कपूर.
7 जुलाई की सुबह 07:30 बजे दिलीप कुमार का निधन हो गया. पिछले दिनों सांस संबंधी शिकायतों के बाद उन्हें मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं उन्होंने अपनी आखिरी सांसें लीं. वो 98 साल के थे. उनके गुज़रने के बाद से उन्हें आखिरी विदाई देने वालों का तांता लग गया है. कई लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, तो कई फिल्मी लोग दिलीप साब की पत्नी सायरा बानो को ढांढस बंधाने उनके आवास पर गए हुए हैं. कौन से सेलेब्रिटीज़ इस दिलीप कुमार के घर पहुंचे, उनकी तस्वीरें आप एक-एक करके नीचे देखेंगे.
1) दिलीप कुमार के गुज़रने की खबर बाहर आने के बाद शाहरुख फौरन उनके पाली हिल बंगले पर पहुंचे. कई अपुष्ट खबरों के मुताबिक उन्होंने अपनी आज की शूटिंग भी कैंसिल कर दी है.
.@iamsrk at #DilipKumar sahab's home pic.twitter.com/hIQVHFvoRK
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) July 7, 2021
# रोती सायरा बानू को ढांढस बंधाते शाहरुख खान-

2) दिलीप कुमार को आखिरी विदाई देने के लिए उनके घर पहुंचने वाले कुछ शुरुआती सेलेब्रिटीज़ में 'फैशन' फेम डायरेक्टर मधुर भंडारकर भी शामिल हैं-

3) दिलीप कुमार को श्रद्धांजली देने पहुंचे धर्मेंद्र उन्हें देखकर रोने लगे-

4) राज कपूर से दोस्ती के कारण दिलीप कुमार और कपूर खानदान के बड़े घरेलू संबंध थे. इस मुश्किल वक्त में दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानू और उनके करीबियों के साथ खड़े होने के लिए रणबीर कपूर भी पहुंचे थे-

# दिलीप कुमार के भतीजे और एक्टर अयूब खान के साथ रणबीर कपूर-

5) दिलीप कुमार के गुज़रने के बाद परिवार की ग़मी में शामिल होने फिल्ममेकर करण जौहर भी पहुंचे-

6) दिलीप कुमार के साथ 'कर्मा', 'शक्ति' और 'मशाल' जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर अनिल कपूर भी अपना आखिरी सलाम देने उनके आवास पहुंचे थे-

7) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी दिलीप साब को श्रद्धांजली अर्पित करने उनके बंग्ले पर पहुंचे थे-

8) अनुपम खेर कहते हैं कि वो दिलीप कुमार की वजह से ही फिल्मों में आए थे. दिलीप साब को आखिरी विदाई देने उनके घर पहुंचे अनुपम खेर-

9) विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ दिलीप कुमार के घर पहुंची थीं-

10) दिलीप कुमार को आखिरी विदाई देने पहुंचीं शबाना आज़मी-

11) दिलीप कुमार के घर पहुंचते जॉनी लीवर-

12) रज़ा मुराद आखिरी विदाई देने के लिए दिलीप कुमार के घर पहुंचे-
