The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Sent to buy paan masala and chips, six-yr-old raped and killed in UP

यूपी: 20 रुपये का भद्दा इस्तेमाल कर 6 साल की बच्ची से रेप किया, फिर गला घोटकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की घटना. आरोपी बच्ची का पड़ोसी. बच्ची की हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर घर में ही छिपा दिया.

Advertisement
Minor girl raped and murdered in Aligarh
छत के इसी कमरे में छुपाया गया शव (तस्वीर - आजतक)
pic
पुनीत त्रिपाठी
28 सितंबर 2023 (Published: 06:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के अलीगढ़ में एक 6 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई. आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए बच्ची की मासूमियत का फायदा उठाया. आरोप है कि उसने बच्ची को पैसे देकर पान मसाला के साथ चिप्स खरीदने को कहा था. वो बच्ची के घर के पड़ोस में ही रहता है. बच्ची जब ये चीजें लेकर उसके घर पहुंची तो आरोपी ने उससे रेप किया, फिर उसकी हत्या कर दी. बाद में भाई की मदद से शव को घर में छिपा दिया.

ये मामला अलीगढ़ के तुर्कमान गेट इलाके के पास का है. 26 सितंबर की सुबह से ही बच्ची लापता थी. आजतक से जुड़े अकरम ख़ान की रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची के माता-पिता ने उसके गायब होने की जानकारी पुलिस को दी थी. तलाशी के क्रम में सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. वीडियो फुटेज से पता चला कि बच्ची अपने पड़ोसी सुआलीन के घर गई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली. वहां एक बोरे में बच्ची का शव मिला. आरोपी ने हत्या के बाद बॉडी को उसमें बांधकर रखा था.

पुलिस ने शव को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसमें बच्ची से दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. वहीं पीड़िता की मां का दावा है कि रेप के बाद सुआलीन ने उनकी बेटी को ‘फांसी पर टांग’ दिया था, जबकि उनकी सुआलीन से कोई दुश्मनी नहीं थी.

ये भी पढ़ें - झाड़-फूंक के बहाने मौलवी के दुष्कर्म करने वाले वीडियो का सच ये है!

रिपोर्ट के मुताबिक अलीगढ़ के एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने पूछताछ के आधार पर बताया कि आरोपी की बच्ची पर गंदी नीयत थी. उसने बच्ची को अपने घर बुलाया और उसे 20 रुपये देकर गुटखा मंगवाया. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने बच्ची को लुभाने के लिए उसे चिप्स लाने के लिए भी कहा था. बच्ची गुटखा और चिप्स लेकर आरोपी के घर आई जिसके बाद सुआलीन ने अपराध को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म के बाद लड़की खून से लथपथ थी. आरोपी ने सूती कपड़े से उसका गला घोंट कर उसकी हत्या की.

ये भी पढ़ें - दो साल पहले हुए गैंगरेप का वीडियो वायरल, पीड़िता का दावा- कई बार हुआ दुष्कर्म

बच्ची के शव को बोरे में छिपाने के बाद उसने घर की की छत पर बने एक कमरे में छुपा दिया था. आरोप है कि इस काम में सुआलीन का साथ दिया उसके भाई रिजवान ने. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

वीडियो: गोरखपुर कोर्ट में दिनदहाड़े हत्या, मृतक नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी था

Advertisement