अलवर: दो साल पहले हुए गैंगरेप का वीडियो वायरल, पीड़िता का दावा- कई बार हुआ दुष्कर्म
पुलिस ने अब जाकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
Advertisement

अलवर के SP तेजस्वी गौतम ने बताया है कि 2 अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है. (तस्वीर: एएनआई)
राजस्थान के अलवर में दो साल पहले एक छात्रा से हुए गैंगरेप की घटना अब मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा बन गई है. दरअसल इस गैंगरेप का वीडियो दो साल बाद वायरल हुआ है. घटना की जानकारी सामने आने के बाद लोगों ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. वहीं, स्थानीय पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि पीड़िता के दावे पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाते हैं.
आजतक के रिपोर्टर संतोष शर्मा के मुताबिक़, आरोपियों ने छात्रा के साथ दो साल पहले गैंगरेप कर उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था. उसके बाद से आरोपी बार-बार छात्रा को ब्लैकमेल कर बुलाते थे और उसके साथ दुष्कर्म करते थे. लड़की ने जब परेशान होकर अपना नंबर बदल लिया तो आरोपियों ने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब पीड़ित लड़की ने मालाखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसकी पुष्टि अलवर पुलिस ने की है.
अप्रैल 2019 में हुआ था गैंगरेप
छात्रा ने बताया है कि उसके साथ अप्रैल 2019 में गैंगरेप हुआ था. घटना के दिन वो गौरी देवी कॉलेज में परीक्षा देने गई थी. पीड़िता के मुताबिक, रास्ते में एसएमडी चौराहे पर विकास उर्फ़ विक्की चौधरी और भुरू सिंह नाम के आरोपियों ने उसे किडनैप कर लिया. इसके बाद आरोपी पीड़िता को चिकानी रोड ले गए. वहां उन्होंने पानी में कुछ मिलाकर लड़की को पिलाया. आरोप है इसके बाद 3-4 लोगों ने पीड़िता से गैंगरेप किया.
छात्रा का कहना है कि उसने मई 2019 में ही मालाखेड़ा थाने में शिकायत की थी, लेकिन तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उसने ये भी कहा कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसे बार-बार बुलाकर गैंगरेप करते थे. तंग आकर पीड़िता ने अपना नंबर बदल लिया. 27 जून को एक आरोपी गौतम सैनी ने छात्रा को मिलने बुलाया और नहीं आने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इसके अगले दिन 28 जून को उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. इसके बाद मालाखेड़ा थाना पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया और बयान दर्ज कर लिया.
इस पूरे मामले पर आजतक से बात करते हुए पुलिस उप-अधीक्षक (ग्रामीण) अमित सिंह ने बताया है कि आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 366, 376D, 384, 506 और आईटी एक्ट की धारा 67A और 67B के तहत मामला दर्ज किया गया है. अमित सिंह के मुताबिक, तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें विकास उर्फ विक्की ओर भुरू जाट गैंगरेप और अपहरण के मुख्य आरोपी हैं. तीसरे गौतम सैनी को वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.