'बादल बरसा बिजुली' पर बच्चे के डांस ने गदर मचाया, लोग बोले- 200 करोड़ की मूवी फेल
वायरल वीडियो में बच्चा इंच पर भी इधर-उधर हुए बिना ऐसा नाचा कि लोगों का मूड मस्त हो गया.

अंग्रेजी में एक बात कही जाती है, ‘Dance like no one is watching’. माने नाचो तो किसी की फिक्र नहीं होनी चाहिए. जी भर के, दिल खोल के और स्टेज तोड़ के नाचना चाहिए. डांस करने से शरीर ‘डोपामाइन’ रिलीज़ करता है. डोपामाइन को मूड बूस्टर कहा जाता है. ऐसा ही एक ‘मूड बूस्ट’ करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media viral) पर वायरल है. वीडियो देख दिल, दिमाग और मूड सब खुशी से गदगद हो जाएगा. ये भी हो सकता है कि आप वीडियो देख खुद को रोक ना पाएं. जहां भी हों वहां थिरकने लगें.
सोशल मीडिया वेबसाइट X पर (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) 27 सेकेंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कूल ड्रेस पहने एक छोटा बच्चा स्टेज पर थिरकता हुआ दिख रहा है. या कहें कि बच्चा गाने पर स्टेप-बाई-स्टेप नाचता हुआ दिख रहा है. गाना है ‘बादल बरसा बिजुली’. जो हाल ही में रील्स और वीडियोज़ में वायरल हुआ था.
वीडियो पश्चिम बंगाल के मालदा स्थित कृष्णा काली ताला के एक स्कूल का है. जहां टीचर्स डे के दिन एक कार्यक्रम के दौरान ये बच्चा स्टेज पर नाचता हुआ दिख रहा है. स्टेज के नीचे खड़े बाकी बच्चे भी गाने पर थिरकते हुए दिख रहे हैं. वायरल वीडियो आप यहां देख सकते हैं.
वीडियो वायरल हुआ तो लोगों को खूब पसंद आया. उन्होंने कई तरह के कमेंट्स किए. जाली नाम के एक यूजर ने लिखा,
“वीडियो देख मुझे उस अंकल की याद आ गई जो शादी के रिसेप्शन में गोविंदा के गाने पर दिल खोलकर नाच रहे थे.”
मलखान नाम के अकाउंट से लिखा गया,
“एक ही जगह पर खड़े होकर डांस कर रहा है. एक इंच भी नहीं हिला. ये वाकई अद्भुत है.”
केएसएस नाम के एक सज्जन ने बच्चे के डांस के बीच सलमान खान का जिक्र कर दिया. उन्होंने लिखा,
“लड़का 200 करोड़ रुपये की फिल्म में किए गए सलमान खान के डांस से अच्छा डांस कर रहा है.”
अनुष्का नाम की यूजर ने लिखा,
“टीचर्स डे ऐसे ही मनाना चाहिए, टीचर्स को पूरा एंटरटेनमेंट देकर.”
वीडियो के कमेंट बॉक्स में किसी ने छोटे बच्चे को क्यूट कहा, तो कोई उसे डांस कॉम्पिटिशन में जीत की बधाई देने लगा. किसी ने अपना बचपना याद किया तो कोई बोला कि उसके घर में भी एक ऐसा ही बच्चा है. खैर, ये वीडियो देख आप हवा में उछले या नहीं. आपकी खुशी में कितना इजाफा हुआ, हमें कमेंट करके जरूर बताइए.
वीडियो: सोशल लिस्ट: अंकित बैयानपुरिया का 75 डे हार्ड चैलेंज हुआ पूरा, फैंस क्या बोले?