The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • school charges rs 8400 as parent orientation fees for junior kg student

स्कूल ने जूनियर KG क्लास के बच्चे की फीस में पैरेंट्स ओरिएंटेशन चार्जेज़ लगाकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया

जूनियर KG क्लास के फीस स्ट्रक्चर में स्कूल ने माता-पिता से एडमिशन फीस के साथ कई और चार्जेज़ वसूले हैं. टोटल फीस 1,51,656 है.

Advertisement
junior kg fee structur
फीस स्ट्रक्चर में पैरेंट्स ओरिएंटेशन चार्जेज़ 8,400 रुपए लगाए गए हैं. (फ़ोटो/unsplash.com)
pic
मनीषा शर्मा
11 दिसंबर 2023 (Published: 12:04 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्राइवेट स्कूलों की फीस कितनी होती है? इतनी की हर साल मंहगी ही होती जाती है. इससे प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के माता-पिता के सपने टूटने लगते हैं. फीस के नाम पर कितने सारे चार्जेज़ वसूले जाते हैं, इसका ताजा उदाहरण सोशल मीडिया पर सामने आया है. एक स्कूल के 2024-25 जूनियर KG क्लास का फीस स्ट्रक्चर वायरल (KG Fees structure viral) हो रहा है. उसमें स्कूल ने माता-पिता से एडमिशन फीस के साथ कई और चार्जेज़ वसूले हैं. उनमें से एक है पैरेंट्स ओरिएंटेशन चार्जेज़. मतलब माता-पिता का पैरेंट्स-टीचर-स्टूडेंट्स मीटिंग में आने के चार्जेज़.

X पर ये पोस्ट @GaurangBhardwa1 नाम के पेज़ ने शेयर की है. इसमें एक फ़ोटो है. जिसमें एक प्राइवेट स्कूल का फीस स्ट्रक्चर है. जो जूनियर KG (Kindergarten) क्लास का है. इसके फीस स्ट्रक्चर में लिखा है-

एडमिशन फीस- 55,638
कॉशन मनी (रिफंडेबल)- 30,019
एनुअल चार्जेज़- 28,314
डवलपमेंट फीस- 13,948
ट्यूशन फीस- 23.737
पैरेंट्स ओरिएंटेशन चार्जेज़- 8,400
टोटल- 1,51,656

इस फ़ोटो को शेयर करते हुए लिखा गया,

"अब समझ आ रहा है, पिता जी ने मुझे सरकारी स्कूल में क्यों पढ़ाया था."

ये भी पढ़ें: एक्स्ट्रा चार्ज पर ड्राइवर-पैसेंजर में जबरदस्त चीख-चिल्लाहट, रकम जानकर माथा पीट लेंगे

लोग क्या बोल रहे हैं?

फीस स्ट्रक्चर की फ़ोटो 7 दिसंबर को शेयर की गई थी. लेकिन उसे रोज़ शेयर कर रहे हैं. टिप्पणियां कर रहे हैं. विकास नाम के एक यूजर ने लिखा, 

“आज के समय मे बच्चों को सरकारी स्कूल में ही पढ़ना शुरू करना पड़ेगा. प्राइवेट स्कूल की फीस तो पूरी सैलेरी ही ले जाएगी.”

निक नाम के यूजर ने सवाल करते हुए लिखा, 

“अबे. नर्सरी है या B.tech?”

हर्ष नाम के यूजर ने अपना टाइम याद करते हुए कहा, 

“इतनी फीस सालभर की होती थी. हमारे टाइम पर.”

क्षितिज मालवे नाम के यूजर ने लिखा,

“इतनी फीस में ग्रेजुएशन हो जाता था पहले.”

विशेष नाम के यूजर ने नए चार्जेज़ लगाने के कहते हुए लिखा,

“सुलभ-शौचालय चार्जेज़ नहीं डाला. वो डाल देते तो और कमाते. हद्द है.”

एक यूजर ने सरकारी स्कूल की तारीफ़ करते हुए लिखा, 

“सरकारी स्कूल सही है. साल में एक दो बार भंडारा भी करा देते हैं.”

राजेंद्र नाम के यूजर ने प्राइवेट स्कूलों के लिए लिखा,

“इनका बस चले तो एयरलाइंस की तरह क्लास में सीट पर भी प्रीमियम लगा दें. फर्स्ट लाइन में बैठने के +200 रुपए महीना.  सेंटर में बैठने के +350 रुपए महीना.  पैरेंट्स को अगर स्कूल में आना है तो +500 रुपए एक बार का. क्लास में सवाल पूछने के लिए +50 रुपए हर सवाल के.”

नोट:
पैरेंट्स ओरिएंटेशन चार्जेज़: ये पता तो नहीं चल पाया है कि ये क्या होता है. लेकिन न्यूजरुम में लोगों का कहना है कि ये माता-पिता की काउंसलिंग से जुड़ा है. लेकिन कुछ का कहना है कि चार्जेज़ पैरेंट्स-टीचर-स्टूडेंट्स मीटिंग में जाने के हैं.

वीडियो: रॉकी और रानी के लिए रणवीर सिंह, आलिया भट्ट की फीस जानकर कहेंगे 'इतना अंतर कैसे हो सकता है भाई'?

Advertisement