सऊदी अरब में फोटो खिंचाना बैन हुआ
बिल्लियों के साथ फोटो खिंचाना यूरोपियों की नकल है. कहने पर शेख का विरोध हुआ. तो फोटो खिंचाना ही बैन कर दिया.
Advertisement

फोटो- साइंस ऑल
यूरोपियों की नकल है बिल्लियों के साथ फोटो खिंचाना- शेख सालेह
सऊदी अरब के एक धार्मिक गुरु ने बिल्लियों के साथ फोटो खिंचाना बैन कर दिया. उनका नाम है शेख सालेह बिन फावजान अल फाजवान. शेख सऊदी कौंसिल ऑफ सीनियर स्कॉलर्स के सदस्य हैं. शेख ने कहा बिल्लियों के साथ फोटो लेना यूरोप के लोगों की नकल करना है. ऐसा नहीं करना चाहिए. जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर विरोध जताया. और अपनी बिल्लियों के साथ फोटो ड़ालनी शुरु कर दी.
भड़के शेख, बोले- फोटो खिंचाना ही बैन है

Youtube screengrab
जब उनको इस विरोध के बारे में बताया गया. तो उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि बिल्लियों की फोटो से आपका क्या मतलब है. फोटो लेना ही बैन है. यहां बिल्लियों से कोई फर्क नहीं पड़ता. शेख गुस्साकर बोले कि जब तक जरूरी न हो फोटो खिंचाना ही बैन है, इसमें कुत्ते, बिल्ली, भेड़ियों या किसी और से कोई फर्क नहीं पड़ता. इसके बाद उनके बयान का एक वीडियो यू ट्यूब पर डाला गया जिस पर सारी दुनिया में उनका मजाक उड़ाया जा रहा है.