G20: अब सऊदी प्रिंस के होटल में अंजान शख्स के घुसने से खलबली, गार्ड्स ने जाने भी दिया!
ये शख्स जिस गाड़ी से ये होटल में आया था उस पर G20 का क्लियरेंस पास चस्पा था.

G20 ख़त्म हो चुका है. ज़्यादातर राष्ट्राध्यक्ष वापस जा चुके हैं. उनकी सुरक्षा के पक्के बंदोबस्त किए गए थे. लेकिन कुछ वाकये ध्यान खींच रहे हैं. पहले एक ख़बर आई थी कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के काफ़िले का एक ड्राइवर किसी और को छोड़ने दूसरे होटल पहुंच गया था. अब वैसी ही एक और घटना रिपोर्ट की गई है, जिसका संबंध UAE के राष्ट्रपति से है.
NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, 8 सितंबर को सऊदी अरब का एक नागरिक भारत आया. वो उस होटल में घुसा जहां संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति और युवराज मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान ठहरे हुए थे. और उसने UAE राष्ट्रपति से औचक मिलने की कोशिश की. वो होटल की लॉबी में उनसे मिलने के लिए बढ़ा भी, मगर सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोक दिया.
ये भी पढ़ें - रूस-अमेरिका G20 के घोषणा पत्र से खुश, यूक्रेन क्यों हुआ नाराज़?
न्यूज़ रपटों की कहें तो ये व्यक्ति कथित तौर पर सऊदी अरब पुलिस में है. और जिस गाड़ी से ये होटल में आया, उसमें G20 का क्लियरेंस पास चस्पा था. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने होटल टैक्सियों के लिए G20 सुरक्षा मंज़ूरी स्टिकर जारी किए थे. उसकी गाड़ी में ये स्टिकर था. वो अपने भाई के लिए मदद मांगने आया था, जो सऊदी अरब में एक लाइलाज बीमारी से जूझ रहा है. सुरक्षा प्रभारी से बातचीत के बाद उसे UAE राष्ट्रपति से मिलने की इजाज़त दी गई.
बाद में दिल्ली पुलिस ने भी उस शख़्स को हिरासत में लिया था. घंटों तक अलग-अलग जांच एजेंसियों ने उससे पूछताछ की और फिर उसे छोड़ा गया.
बाइडन के काफिले का ड्राइवर सवारी उठाने चला गयाइससे पहले 10 सितंबर को ख़बर आई थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही हुई है. उनके काफ़िले के कुछ अधिकारियों के लिए लगाई गई एक गाड़ी का ड्राइवर किसी और को छोड़ने दूसरे होटल पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें - G20 के ऐतिहासिक फ़ैसले के पीछे ये चार अफ़सर हैं!
आजतक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक़, ड्राइवर ने एक कारोबारी को लोधी स्टेट इलाक़े से उठाया और ताज होटल लेकर आ गया. ये वही होटल है, जिसमें UAE राष्ट्रपति सलमान ठहरे हुए थे. होटल की सुरक्षा एजेंसियों ने उसे रोका. कार में कई स्टिकर लगे हुए थे. इसलिए सिक्योरिटी जांच कर रहे अफ़सरों ने तुरंत मेसेज फ़्लैश किया और पुलिस को इसकी जानकारी दी. घटना के बाद ड्राइवर को पुलिस हिरासत में लिया गया, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.
वीडियो: भारतीयों को खुली धमकी पर कनाडा PM जस्टिन ट्रूडो से PM मोदी सख्त लहजे में क्या बोले?