The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Satire: Hidden features of swa...

पतंजलि सिम टेस्टिंग: ऐसे फीचर्स जो किसी और सिम में नहीं मिले!

इसके प्लान्स देखकर आंखें फटी रह जाती हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
सिम कार्ड लॉन्च दिवस
pic
आशुतोष चचा
29 मई 2018 (Updated: 29 मई 2018, 01:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मुकेश अंबानी के सपने को धराशायी करके कारोबारी बाबा रामदेव ने सिम लॉन्च कर दिया. स्वदेशी समृद्धि सिम नाम है इसका. 144 रुपये का पहला प्लान है. नेटवर्क के लिए बीएसएनएल से कनेक्शन भिड़ाया है. इस गठबंधन को देखते हुए जनता कनफ्यूज है कि बाबा अपनी मार्केटिंग से बीएसएनएल को जीवनदान दे देंगे या बीएसएनएल अपनी फूटी किस्मत बाबा को भी चिपका देगा. खैर जो भी हो, कुछ चीजें समझ में आई हैं. अभी ये सिम पतंजलि के कर्मचारियों के लिए अवैलेबल होगा लेकिन जल्दी ही मार्केट के सभी डेटाकांक्षी लोग इसे हथिया सकेंगे. फिर जो चीजें दिखेंगी वो ये होंगी.

1.

पतंजलि सिम में नेटवर्क टॉवर से नहीं, पीपल के वृक्ष से आएगा. वो भी सूर्योदय के समय आएगा, सूर्यास्त में अंतर्ध्यान हो जाएगा.
एक टावर ऐसा भी
एक टावर ऐसा भी

2.

कोई भी कॉलरट्यून लगाओ, लगेगी सिर्फ एक- गायत्री मंत्र.

3.

पतंजलि सिम में कस्टमर केयर को फोन करना हो तो इंगलिश के लिए एक, हिंदी के लिए दो और संस्कृत में बात करने के लिए तीन दबाना पड़ेगा.
ऐसे लगेगी कॉल
ऐसे लगेगी कॉल

4.

आपके सिम से जिन दो नंबर्स पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी वो नंबर आप अपने गर्लफ्रेंड/ब्वायफ्रेंड को नहीं मम्मी पापा को देंगे. नहीं तो पैसे डबल चार्ज होने लगेंगे.

5.

और ये वाला सबसे खास
अश्लील मैसेज नहीं भेजना है
अश्लील मैसेज नहीं भेजना है



ये भी पढ़ें:

बाबा रामदेव ने पतंजलि का सिम कार्ड लॉन्च कर दिया

डेटा लीक से घबराने की जरूरत नहीं, सरकार ने निकाला है ये मास्टर प्लान!

क्या बाबा रामदेव विदेशी ब्रैंड का जूता पहनकर गंगा तट पर बैठे थे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement