पतंजलि सिम टेस्टिंग: ऐसे फीचर्स जो किसी और सिम में नहीं मिले!
इसके प्लान्स देखकर आंखें फटी रह जाती हैं.
Advertisement

सिम कार्ड लॉन्च दिवस
1.
पतंजलि सिम में नेटवर्क टॉवर से नहीं, पीपल के वृक्ष से आएगा. वो भी सूर्योदय के समय आएगा, सूर्यास्त में अंतर्ध्यान हो जाएगा.
एक टावर ऐसा भी
2.
कोई भी कॉलरट्यून लगाओ, लगेगी सिर्फ एक- गायत्री मंत्र.3.
पतंजलि सिम में कस्टमर केयर को फोन करना हो तो इंगलिश के लिए एक, हिंदी के लिए दो और संस्कृत में बात करने के लिए तीन दबाना पड़ेगा.
ऐसे लगेगी कॉल
4.
आपके सिम से जिन दो नंबर्स पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी वो नंबर आप अपने गर्लफ्रेंड/ब्वायफ्रेंड को नहीं मम्मी पापा को देंगे. नहीं तो पैसे डबल चार्ज होने लगेंगे.5.
और ये वाला सबसे खास
अश्लील मैसेज नहीं भेजना है
ये भी पढ़ें:
बाबा रामदेव ने पतंजलि का सिम कार्ड लॉन्च कर दिया
डेटा लीक से घबराने की जरूरत नहीं, सरकार ने निकाला है ये मास्टर प्लान!
क्या बाबा रामदेव विदेशी ब्रैंड का जूता पहनकर गंगा तट पर बैठे थे?