The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Satellite Shankar trailer: A film about Indian army soldier starring Sooraj Pancholi and Megha Akash directed by Irfan Kamal

चार साल बाद आई सूरज पंचोली की ये कमबैक फिल्म हमें चुप-चाप जाकर देख लेनी चाहिए

Satellite Shankar ट्रेलर: ये फिल्म हर से एंगल भारतीय जवानों की मदद करने जा रही है.

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म के दो अलग-अलग सीन्स में एक्शन करते सूरज पंचोली और बीच में फिल्म की हीरोइन मेघा आकाश. इस फिल्म को इरफान कमाल ने डायरेक्ट किया है.
pic
श्वेतांक
17 अक्तूबर 2019 (Updated: 17 अक्तूबर 2019, 11:27 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
2015 में सलमान खान की छत्रछाया और प्रोडक्शन में फिल्म 'हीरो' से डेब्यू करने के बाद सूरज पंचोली दोबारा लॉन्च हो रहे हैं. उन्हें अपनी पहली फिल्म से दूसरी फिल्म तक का सफर तय करने में चार साल लग गए. खैर, बात ये है कि देर आए, दुरुस्त आए. सूरज की नई फिल्म का नाम है 'सैटेलाइट शंकर'. और ये कोई साइंस-फिक्शन फिल्म बिल्कुल नहीं है. इसके नाम की वजह से पिछले काफी समय से इसकी बात हो रही थी. कई बार रिलीज़ डेट भी बदली गई. फाइनली अब इस फिल्म का ट्रेलर आया है, जो डीसेंट सा लग रहा है. इस फिल्म से यूं तो कई सारी इंट्रेस्टिंग बातें जुड़ी हुई हैं, जो हम आपको एक-एक कर बता रहे हैं.
फिल्म 'सैटेलाइट शंकर' के पहले पोस्टर में सूरज पंचोली.
फिल्म 'सैटेलाइट शंकर' के पहले पोस्टर में सूरज पंचोली.

फिल्म की कहानी
ये कहानी है एक इंडियन सोल्जर शंकर की, जो इंडिया-पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात है. काफी खुशमिज़ाज है. जहां रहता है माहौल बनाकर रखता है. लेकिन वो लंबे समय से घर नहीं गया, इसलिए छुट्टी लेकर अपनी मां के पास पोलाची (तमिलनाडु) जाना चाहता है. बहुत चिरौरी के बाद उसे छुट्टी मिल जाती है. वो अपने घर के लिए निकलता है लेकिन रास्ते में कई सारी ऐसी घटनाएं होती हैं, जिसे सुलझाने के चक्कर में शंकर की छुट्टियां खर्च होने लगती हैं. इसी जर्नी में कुछ गुंडों को पीटते हुए उसका वीडियो वायरल हो जाता है. मामला पुलिस के पास पहुंचता है. इस वीडियो के बाद शंकर को देशभर से समर्थन मिलने लगता है. और उसे तय समय पर उसके बेस कैंप तक पहुंचाने के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा हो जाता है.
'सैटेलाइट शंकर' के लिए एकजुट हुआ देश.
'सैटेलाइट शंकर' के लिए एकजुट हुआ देश.

ट्रेलर का फील
'सैटेलाइट शंकर' का ट्रेलर बेसिकली ये बताता है कि हमारे लिए बॉर्डर पर लड़ने वाले जवानों के साथ हम कैसे पेश आते हैं. उनकी कद्र नहीं करते. इसका एक सिरा वहां भी पहुंचता है कि कैसे सेना के जवान लंबे समय तक अपने परिवार से दूर बिना छुट्टियों के हमारे लिए काम करते रहते हैं. हमारी फिल्मों में जब भी सेना का ज़िक्र होता है, युद्ध, गोली-बंदूक यानी हिंसा की ही बात होती है. ये फिल्म हमारे जवानों की ज़िंदगी का दूसरा पहलू दिखाने की कोशिश करती है. कॉन्सेप्ट के मामले में ये स्वीट और रेलेवेंट दोनों है. ऐसा कुछ हमें सिर्फ अक्षय कुमार की फिल्म 'हॉलीडे' के गाने 'नैना अश्क न हो' में देखने को मिला था. 'सैटेलाइट शंकर' के साथ समस्या ये है कि उसकी पूरी कहानी हमें फिल्म के ट्रेलर से ही पता चल जाती है. देशभक्ति का दिखावा करने वाले टाइम में ये कॉन्टेंट काफी माहौलानुसार है. ये बात यूट्यूब पर फिल्म के ट्रेलर के नीचे आए कमेंट्स पढ़कर आसानी से समझी सकती है. बाकी तो पूरी पिक्चर अभी आनी बाकी है.
फिल्म के दो अलग-अलग सीन्स में सूरज पंचोली. फिल्म में सूरज का रोल एक सैनिक का है, जिसे छुट्टी नहीं मिल पा रही.
फिल्म के दो अलग-अलग सीन्स में सूरज पंचोली. फिल्म में सूरज का रोल एक सैनिक का है, जिसे छुट्टी नहीं मिल पा रही.

कौन-कौन काम कर रहा है?
सूरज पंचोली का तो आपको पता ही है कि फिल्म में वो शंकर नाम के इंडियन सोल्जर का रोल कर रहे हैं. भले ही वो पिछले चार सालों से गायब रहे हों लेकिन आने वाले दिनों में वो रेमो डिसूज़ा की 'टाइम टु डांस' में दिखाई देने वाले हैं. सूरज के साथ इस फिल्म में उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में साउथ इंडियन एक्ट्रेस मेघा आकाश दिखाई देने वाली हैं. 2017 में तेलुगू फिल्म 'लाई' से डेब्यू करने के बाद मेघा, बूमरैंग और रजनीकांत की 'पेट्टा' जैसी तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 'सैटेलाइट शंकर' से वो अपना हिंदी फिल्म डेब्यू करने जा रही हैं. सूरज और मेघा के साथ इस फिल्म में राज अर्जुन (सीक्रेट सुपरस्टार, डियर कॉमरेड) भी दिखाई देने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फिल्म में सलमान खान भी गेस्ट रोल में नज़र आ सकते हैं.
डेब्यूतांत मेघा आकाश के साथ दोबारा लॉन्च हो रहे सूरज पंचोली. फिल्म में इन दोनों का एंगल तो रोमैंटिक है लेकिन मेघा के किरदार के लिए कुछ खास नज़र आ नहीं रहा.
डेब्यूतांत मेघा आकाश के साथ दोबारा लॉन्च हो रहे सूरज पंचोली. फिल्म में इन दोनों का एंगल तो रोमैंटिक है लेकिन मेघा के किरदार के लिए कुछ खास नज़र आ नहीं रहा.

किन्होंने बनाई है? 
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है इरफान कमाल ने. इरफान की बतौर डायरेक्टर ये दूसरी फीचर फिल्म है. इससे पहले 2010 में वो 'थैंक्स मां' नाम की एक क्राइम ड्रामा फिल्म बना चुके हैं. इससे पहले इरफान, सलमान खान की फिल्में 'जय हो' और 'दबंग 2' जैसी फिल्मों के म्यूज़िक डिपार्टमेंट से जुड़े रहे हैं. मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म से आने वाली कमाई का एक हिस्सा पंजाब और चाइना बॉर्डर के नज़दीक हिमाचल प्रदेश में इंडियन आर्मी के बेस कैंप को डोनेट किया जाएगा. अगर वाकई में कुछ ऐसा है, तब तो ये फिल्म मस्ट वॉच है. हम खुद पैसे भले न डोनेट कर पाएं लेकिन सिनेमा देखकर अपने जवानों की मदद तो कर ही सकते हैं.
फिल्म के दो अलग-अलग सीक्वेंस में मेघा आकाश. मेघा सूरज के साथ काम करने से पहले रजनीकांत की फिल्म 'पेट्टा' में भी काम कर चुकी हैं.
फिल्म के दो अलग-अलग सीक्वेंस में मेघा आकाश. मेघा सूरज के साथ काम करने से पहले रजनीकांत की फिल्म 'पेट्टा' में भी काम कर चुकी हैं.

कब आ रही है?
'सैटेलाइट शंकर' की शूटिंग सितंबर 2018 के पहले हफ्ते में शुरू हुई थी. इसे इंडिया के 10 राज्यों में शूट किया गया है. इसके अलग-अलग सीक्वेंस कश्मीर, तमिलनाडु, यूपी, पंजाब और हिमाचल प्रदेश समेत देश के 10 राज्यों में शूट किए गए हैं. ये उन चुनिंदा फिल्मों में से है, जिसे इतने ज़्यादा रियल लोकेशंस पर शूट किया गया है. पहले 'सैटेलाइट शंकर' 5 जुलाई, 2019 को रिलीज़ होने वाली थी. बाद में इसे खिसकाकर सितंबर में शिफ्ट कर दिया गया. और अब ट्रेलर में बताया गया है कि ये फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में लगेगी. इसी दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख, तारा सुतारिया स्टारर 'मरजावां' और नवाजुद्दीन सिद्दीकी-अथिया शेट्टी की 'मोतीचूर चकनाचूर' भी थिएटर्स में उतरने वाली है.
'सैटेलाइट शंकर' का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं: 



वीडियो देखें: 'मोतीचूर चकनाचूर' ट्रेलर, जिसमें असली दिक्कत शादी के बाद ही आती है

Advertisement