The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Sania Mirza sister Anam Mirza all set to marry Mohammad Azharuddin son asad

सानिया मिर्ज़ा की बहन और अज़हर के बेटे की शादी हो रही है, तस्वीरें मस्त हैं

एक बार फिर क्रिकेटर से रिश्ता जोड़ रही हैं सानिया.

Advertisement
Img The Lallantop
बाएं से दाएं: अपनी बहन अनम के साथ सानिया मिर्जा. अनम और असद साथ में. अनम की मेहंदी फंक्शन की तस्वीर.
pic
लालिमा
11 दिसंबर 2019 (Updated: 11 दिसंबर 2019, 05:47 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सानिया मिर्ज़ा ने साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी. अब एक बार फिर सानिया एक क्रिकेटर की रिश्तेदार बनने जा रही हैं. लेकिन इस बार एक अंतर है. ये कि क्रिकेटर इंडियन है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं. उनके बेटे असद से सानिया की बहन अनम मिर्ज़ा शादी करने जा रही हैं.

शादी के सारे फंक्शन शुरू हो चुके हैं. सोशल मीडिया सानिया और अनम की तस्वीरों से पटा पड़ा है. दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर मेहंदी के फंक्शन की तस्वीरें शेयर की हैं.


Sania Mirza Family
सानिया अपने पूरे परिवार के साथ. गोद में उनका बेटा भी है.

सानिया ने दो दिन पहले अनम के ब्राइडल शावर की फोटो भी पोस्ट की थी. लिखा था, 'चलो अब मेरी बेबी गर्ल तुम्हारी शादी करवाते हैं.'



View this post on Instagram

Let’s get you married my baby girl 👰🏽 📸 - @thelumeweaver

A post shared by Sania Mirza
(@mirzasaniar) on


अनम की ये दूसरी शादी है. इसके पहले उन्होंने नवंबर 2016 में अकबर राशिद नाम के बिजनेस मैन से शादी की थी. लेकिन पिछले साल दोनों का तलाक हो गया था. खैर, अब अनम की शादी असद से हो रही है. दोनों कई सारे मौकों पर साथ में दिखते रहे हैं. आगे देखिए इनके रिश्ते और शादी के फंक्शन की प्यारी तस्वीरें-


Anam And Sania With Family
अनम ने इंस्टाग्राम पर अपनी फैमिली के साथ की तस्वीर शेयर की. उनकी गोद में सानिया मिर्जा का बेटा भी है.

Sania Mirza And Anam
मेहंदी फंक्शन में सानिया और अनम.

Anam With Asad
अनम और असद की शादी की खबरों को सानिया मिर्जा ने अक्टूबर में दिए एक इंटरव्यू में सच बताया था. उन्होंने कहा था कि दिसंबर में दोनों शादी करने जा रहे हैं.

Anam With Asad And Family
अनम अपने पिता, असद और उनके पिता के साथ.

Anam Mirza
ये तस्वीर भी अनम ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

Anam And Sania
अनम के ब्राइडल शावर की तस्वीर.


वीडियो देखें:

Advertisement