The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Sangrur Punjab: Needle went to girl's stomach in Dental treatment, refer to Chandigarh

दांत का इलाज कराने गई थी लड़की, डेंटिस्ट ने पेट में सुई पहुंचाई, अब हालत गंभीर

लापरवाह डॉक्टर ने उसी हालत में क्लिनिक से निकाल दिया.

Advertisement
Img The Lallantop
रमनदीप का इलाज जारी है.
pic
आदित्य
11 दिसंबर 2019 (Updated: 11 दिसंबर 2019, 05:32 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पंजाब के संगरूर में दांत का इलाज कराने गई रमनदीप कौर के पेट में रूट कनाल के दौरान सुई अंदर चली गई. इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ती चली गई. अब उसे ऑपरेशन के लिए PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है. रमनदीप के पापा सोहन सिंह ने बताया है कि 23 साल की मेरी बेटी दांत के दर्द से परेशान थी. प्राइवेट डॉक्टर से चेकअप कराया. डेंटल क्लिनिक में डॉक्टर जपनीत कौर के देखरेख में 8 दिसंबर को फिलिंग होनी थी. इसी दौरान सुई उसके अंदर चली गई. इसके बाद तबियत बिगड़ने पर उसे दूसरे हॉस्पिटल ले गया. वहां एक्सरे कराया. फिर उसे पटियाला और चंडीगढ़ रेफर किया गया. सोहन सिंह ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि घटना के बाद डॉक्टर ने सही से इलाज करने के बजाय क्लिनिक से निकाल दिया. अपनी गलती भी नहीं मानी. पीजीआई के डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन तभी हो सकेगा जब पेट में दर्द की शिकायत होगी. पहले उस जगह की जांच की जाएगी और फिर ऑपरेशन. मामला पुलिस और मुख्यमंत्री ऑफिस तक पहुंच गया है और मामले की जांच की जा रही है.
वीडियो- औरैया के SDM कोर्ट में कुरआन का पाठ करवाने वाला सस्पेंड हुआ

Advertisement