सलमान खान ने क्यों कहा कि चुलबुल पांडे जैसे आदमी को जेल में होना चाहिए
अपनी फिल्मों के बारे में सलमान ने जो कहा, वो सुनकर फिल्म क्रिटिक्स खुश हो जाएंगे.
Advertisement

'दबंग 3' का एक सीन. और दूसरी तरफ एक इवेंट में बात करते सलमान खान.
दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू
में सलमान खान ने कहा-
''मैं लोगों को बताना चाहूंगा कि मैं किसी किरदार के करीब नहीं हूं. जब कोई मुझसे चुलबुल पांडे के मेरी असल जिंदगी के करीब होने के बारे में पूछता है, तो मुझे बड़ा अजीब लगता है. क्या ये ज़रूरी है कि हर निभाया गया किरदार एक्टर की जिंदगी के करीब हो ही? वो सिर्फ एक कैरेक्टर है. पर्दे पर हमें एक सिनेमैटिक लिबर्टी मिल जाती है, जिसके ऊपर हम खेलते हैं. वरना जिस तरीके से चुलबुल पांडे लोगों की सुताई कर रहे हैं. उन्हें मार रहे हैं. उन पर जांच बिठाई जाए तो वो सीधा अंदर होते.''

फिल्म 'दबंग 3' के एक सीन में चुलबुल पांडे के किरदार में सलमान खान.
ये चुलबुल पांडे सलमान के करीब हो न हो, लेकिन जिसके बारे में वो बता रहे हैं, उस चुलबुल से उन्हें ज़रूर एक करीबियत महसूस होगी. एक्सपीरियंस! ब्रो. जोक समझे तो ठीक नहीं, तो आगे बढ़ते हैं. इसी इंटरव्यू में सलमान ने वो पीआर वाली बात भी बोल डाली कि इस फिल्म को करने में उन्हें बहुत दिक्कत हुई. डायरेक्टर प्रभु देवा ने उन्हें इस बार बहुत नचाया (लिटरली). जब वो डांस करने जाते तो उन्हें डर लगा रहता कि कहीं घुटने न टूट जाएं. जब नाचने की बात हो रही है, तो फिल्म का एक गाना देख लीजिए, जिसमें सलमान खान अपने घुटने तुड़वाते हुए डांस करते दिखाई दे रहे हैं:
अभी कुछ ही दिन पहले सलमान बांग्लादेश गए थे. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात भी की. उनके टाइम मैनेजमेंट का काफी इंप्रेस होकर लौटे हैं. सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बुरे टाइम-टेबल वाले लोगों में गिना जाता है. अक्षय कुमार कहते हैं कि जब उनकी इंडस्ट्री के लोग सुबह के चार बजे सोने जाते हैं, तब वो अपने काम पर जा रहे होते हैं. वो इनडायरेक्ट्ली सलमान खान के बारे में ही बात कर रहे होते हैं. सीरियसली तो नहीं ले लिया. खैर, सलमान ने बताया कि शेख हसीना से मुलाकात करने के लिए उन्हें पांच मिनट का वक्त ही मिल पाया था. लेकिन बाद में शेख हसीना ने वक्त निकालकर बांग्लादेश में उनका पूरा प्रोग्राम देखा. और उनकी टीम के बाकी मेंबर्स से भी मिलीं. बांग्लादेश के ज़िक्र पर एक क्विक ट्रिविया ये जान लीजिए कि एक दौर में चंकी पांडे वहां के सुपरस्टार हुआ करते थे.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ सलमान खान और कटरीना कैफ.
अब हम खबर को खत्म कर रहे हैं. वो बातें बताकर, जो आपको पहले से पता होंगी. 'दबंग 3' में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर, किचा सुदीप, अरबाज खान और प्रमोद खन्ना जैसे एक्टर्स भी नज़र आने वाले हैं. सई की ये डेब्यू फिल्म है और वो महेश मांजरेकर की बेटी हैं. फिल्म को डायरेक्ट किया है प्रभुदेवा ने. 'दबंग 3' 20 दिसंबर को थिएटर्स में लग रही है.
वीडियो देखें: दबंग 3 सलमान खान के फैंस के लिए ट्रीट लग रही है