The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Salman Khan reveals why is he still lives in Galaxy Apartment-Flat over a luxurious mansion

सलमान खान ने बता दिया कि वो आज भी गैलेक्सी अपार्टमेंट के फ्लैट में क्यों रहते हैं?

सलमान खान के भाई बहन नए घरों में शिफ्ट हो चुके हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
मुंबई शिफ्ट होने से पहले सलमान खान और उनका परिवार इंदौर में रहता था.
pic
नेहा
18 मार्च 2020 (Updated: 18 मार्च 2020, 04:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ज्यादातर बॉलीवुड एक्टर्स फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने के बाद नए बंगलों में शिफ्ट हो जाते हैं, लेकिन सलमान खान आज भी गैलेक्सी अपार्टमेंट के अपने पुराने फ्लैट में रहते हैं. सलमान बचपन से बांद्रा के इस गैलेक्सी अपार्टमेंट में रह रहे हैं. उनके भाई सोहेल खान और अरबाज खान नए घरों में शिफ्ट हो चुके हैं. लेकिन वो अभी भी उसी फ्लैट में रहते हैं. क्यों? इसकी वजह उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस बातचीत में बताई.


मुझे बड़े से लग्जरी वाले बंगले में रहने की जगह अपने बांद्रा वाले फ्लैट में रहना पसंद है. क्योंकि मेरे मम्मी-पापा उसी बिल्डिंग में ऊपर वाले फ्लैट में रहते हैं. जब मैं एक बच्चा था तब से मैंने एक ही लेफ्ट टर्न या राइट टर्न लिया है और मेरे पास इसका कोई दूसरा तरीका नहीं होगा. पूरी बिल्डिंग मेरे लिए एक बड़ी फैमिली की तरह है. जब हम छोटे थे, तब सारे बच्चे बिल्डिंग के नीचे बने गार्डन में खेलते थे और कभी-कभी तो वहीं सो जाते थे. उस वक्त, अलग-अलग घर नहीं होते थे. सभी घरों को अपना समझा जाता था और हम खाना खाने के लिए किसी के भी घर में चले जाते थे. मैं अब भी उसी फ्लैट में इसलिए रहता हूं, क्योंकि मेरी उसके साथ अनगिनत यादें जुड़ी हुई हैं.

Untitled 3 04 1475563663
सलमान खान के बचपन की तस्वीर.

इससे पहले एक इंटरव्यू में सलमान खान के पापा और राइटर सलीम खान ने भी बताया था कि वो भी गैलेक्सी अपार्टमेंट से इमोशनली अटैच हैं.


मैं उस जगह से बहुत जुड़ा हुआ हूं. अगर मुझे कभी भी वो घर छोड़ना पड़ा तो मेरा दिल रोएगा. इसलिए मैं उस घर को कभी खुशी-खुशी नहीं छोड़ सकूंगा.

सलमान ने बताया कि गैलेक्सी अपार्टमेंट में उस वक्त कई लोग रहा करते थे, लेकिन सभी परिवार एक फैमिली की तरह रहते थे. सलमान खान कई इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि वो अपनी मां के बेहद करीब हैं. उन्हें अपनी मम्मी सलमा खान के हाथ का खाना बेहद पसंद है.



Video : 'कोरोना प्यार है' फिल्म टाइटल पर ऋतिक रोशन के पापा राकेश रोशन भड़क गए

Advertisement