The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Saharanpur Police arrested 5 F...

यूपी: 'नकली आर्मी अभ्यर्थी' बन हिंसा भड़काने के आरोप में पांच अरेस्ट, NSUI जिलाध्यक्ष भी शामिल

सहारनपुर SSP ने बताया कि राजनीतिक दलों से जुड़े लोग सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को उकसाने के आरोप में पकड़े गए हैं.

Advertisement
saharanpur police fake army aspirants arrest
सहारनपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी और प्रदर्शन की सांकेतिक फोटो. साभार-इंडिया टुडे
pic
श्वेता सिंह
19 जून 2022 (Updated: 19 जून 2022, 01:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर देश के कई हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए. कई जगहों पर हिंसा करने वालों की गिरफ्तारी भी की जा रही है. इसी क्रम में सहारनपुर में भी पुलिस ने अग्निपथ स्कीम को लेकर माहौल खराब करने के आरोप में 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये सभी 'फर्जी आर्मी अभ्यर्थी' बनकर छात्रों को भड़काने की कोशिश कर रहे थे. आरोपियों में NSUI का जिला अध्यक्ष भी शामिल है.

अग्निपथ स्कीम के खिलाफ भड़काने का आरोप

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के रामपुर मनिहारन से सामने आया है. दावा है कि यहां युवाओं भड़काकर हिंसा फैलाने की साजिश रची जा रही थी. इस बारे में सहारनपुर SSP आकाश तोमर ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कई राजनीतिक दलों से जुड़े लोग सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को उकसाने के आरोप में पकड़े गए हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. SSP ने बताया,

थाना रामपुर मनिहारन में हमने पांच फेक आर्मी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है. इसमें से दो लोग विभिन्न पॉलिटिकल पार्टी के पदाधिकारी हैं और बाकी लोग भी (राजनीतिक दलों के) मेंबर्स हैं. ये लोग एक्चुअल आर्मी एस्पिरेंट्स को प्रोटेस्ट करने के लिए भड़का और उकसा रहे थे.

उन्होंने कहा,

इनमें से एक पराग पंवार है, जो एक पॉलिटिकल पार्टी के स्टूडेंट विंग का जिलाध्यक्ष है. इसके अलावा संदीप चौधरी है, जो कि एक राजनीतिक पार्टी से जिला पंचायत का सदस्य रह चुका है. इन सभी पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. और आगे भी हम लोग सुनिश्चित करेंगे कि कोई आर्मी एस्पिरेंट्स को दूसरा कोई व्यक्ति अनरगल तरीके से भड़काकर अगर कोई ऐसी बात करता है, तो उनके खिलाफ हम लोग सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ पर पता चला है कि इन सबकी उम्र 25 वर्ष से अधिक है और इनमें से कोई भी पुलिस या आर्मी की भर्ती की तैयारी नहीं कर रहा है. और ये सभी अलग-अलग राजनीतिक दलो से भी संबंधित हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग आर्मी में तैयारी करने का दिखावा कर, सेना में तैयारी कर रहे असली छात्रों को प्रदर्शन और हिंसा के लिए भड़का रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने पराग पंवार उम्र करीब 26 वर्ष, मोहित चौधरी उम्र करीब 26 वर्ष, सौरभ कुमार उम्र करीब 28 वर्ष, उदय उम्र करीब 30 वर्ष और संदीप चौधरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य सपा को भी गिरफ्तार किया. इनमें से पराग NSUI के जिला अध्यक्ष हैं. 
 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement