अशोक गहलोत के सरकार गिराने की साजिश के आरोप पर सचिन पायलट ये जवाब देंगे, सोचा नहीं होगा
सचिन पायलट बोले- इससे पहले भी सीएम अशोक गहलोत ने मेरे लिए कई बातें कही थीं.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के सरकार गिराने की साजिश में शामिल होने के आरोपों पर कांग्रेस पार्टी के नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin pilot) का जवाब आया है. उन्होंने कहा है कि वो गहलोत के बयानों को अन्यथा नहीं लेते. सोमवार, 27 जून को मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा,
"इससे पहले भी सीएम अशोक गहलोत ने मेरे लिए कई बातें कही थीं. मुझे निकम्मा और नकारा कहा था. मैं उनके बयानों को अन्यथा नहीं लेता क्योंकि वो अनुभवी, वरिष्ठ और मेरे पिता के समान हैं. अभी मेरा पूरा ध्यान राजस्थान में हमारी सरकार की वापसी पर है."
सचिन पायलट ने आगे कहा,
"कुछ दिन पहले दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने मेरे धैर्य की तारीफ की थी. अगर राहुल गांधी जैसे नेता मेरे धैर्य की तारीफ कर रहे हैं, तो मुझे लगता है कि किसी को बेवजह इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है और इसे सही तरीके से समझने की जरूरत है."
इससे पहले 26 जून को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के सीकर जिले में मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट पर दो साल पहले राज्य सरकार गिराने की साजिश में शामिल होने के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सचिन पायलट के साथ मिलकर ये साजिश की थी. अशोक गहलोत ने कहा था,
"कानून अपना काम करेगा. ये नोटिस तो बल्कि लेट जारी हुआ. वो बचते रहे, बचते रहे. आखिर में कोर्ट से नोटिस सर्व हो गया. इनको वॉयस सैंपल देने में दिक्कत क्या है, तकलीफ क्या है? ये कोर्ट के अंदर स्वीकार भी कर चुके हैं कि वो इनकी वॉयस है. एफिडेविट के अंदर. जब हमने लोकेश शर्मा के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, ये तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली बात है. आप सरकार गिराने में मुख्य किरदार थे. और सबको मालूम है और आप एक्सपोज हो गए जब उसके अंदर आपकी वॉयस आई. दुनिया जानती है कि वॉयस आपकी है. आपने खुद ने सरकार गिराने का षड्यंत्र किया. अब आप सचिन पायलट जी का नाम ले रहे हो कि उन्होंने चूक कर दी. प्रूफ हो गया, आपने ठप्पा लगा दिया. आप खुद उनके साथ मिले हुए थे."
अशोक गहलोत का ये बयान गजेंद्र सिंह शेखावत के उस बयान के संदर्भ में आया था, जो उन्होंने 20 जून को जयपुर के चौमूं में आयोजित बीजेपी की एक रैली में दिया था. बयान में शेखावत ने कहा था,
"सचिन पायलट से राजस्थान में चूक हो गई. अगर मध्य प्रदेश की तरह यहां भी सब ठीक हो जाता, तो पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का काम अब तक शुरू हो जाता."
जानकारों के मुताबिक, शेखावत का इशारा उस बगावत की ओर था, जब लगभग दो साल पहले सचिन पायलट की वजह से गहलोत सरकार संकट में आ गई थी.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये माना जा रहा है कि राजस्थान को लेकर कांग्रेस हाईकमान की तरफ से कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इसी वजह से सीएम ने सचिन पायलट पर हमले तेज कर दिए हैं. वहीं कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी सचिन पायलट की तारीफ कर चुके हैं.
दरअसल ईडी द्वारा पूछताछ के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत की थी. उस समय सचिन पायलट भी मौजूद थे. राहुल गांधी ने बताया कि ईडी अधिकारियों ने उनसे पूछा था कि आप थकते नहीं हैं, तो उन्होंने सचिन पायलट का नाम लेते हुए कहा कि कांग्रेस के हर नेता में धैर्य है.