The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Sab Kushal Mangal trailer star...

वो फिल्म जिसके हीरो, हीरोइन, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सभी पहली बार सिनेमा कर रहे हैं

'सब कुशल मंगल' का ट्रेलर आया है, जिसे देखकर एक बार फिर से नेपोटिज़्म वाली बहस छिड़ेगी.

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म के तीन अलग-अलग सीन्स में अक्षय खन्ना, रीवा किशन और प्रियांक शर्मा.
pic
श्वेतांक
3 दिसंबर 2019 (Updated: 3 दिसंबर 2019, 11:23 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
2017 में आयुष्मान खुराना-भूमि पेडणेकर की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' रिलीज़ हुई थी. अब एक और फिल्म आ रही है, जिसका नाम है 'सब कुशल मंगल'. इन दोनों फिल्मों में कोई कनेक्शन मत ढूंढ़िए. नाम एक जैसा लगा इसलिए बता दिया. ये फिल्म अपने अनाउंसमेंट के समय से ही चर्चा में है. अपनी स्टारकास्ट को लेकर. नेपोटिज़्म वाली बहस को ठंडे बस्ते में डालते हुए, इस फिल्म से भी दो स्टार किड्स लॉन्च हो रहे हैं. फिल्म का जो ट्रेलर आया है, वो आज कल आने वाली हर दूसरी फिल्म की तरह स्मॉल टाउन बेस्ड कॉमेडी है. अब ये कॉमेडी कहां से निकल रही है, इसके लिए फिल्म का बेसिक प्रेमाइज़ जानना पड़ेगा.
फिल्म की कहानी
झारखंड का कोई छोटा-शहर है. वहां पर एक लड़का रहता है. न्यूज़ एंकर है. दूसरी तरफ एक लड़की है, जिसके पैरेंट्स उसकी शादी करवाना चाहते हैं. यहां आपको बनी-बनाई जोड़ी दिखाई दे रही है. तीसरी तरफ है एक लोकल बाहुबली. वो उस लड़की को देखता है और उसे लव एट फर्स्ट साइट हो जाता है. अब वो शादी करना चाहता है. लेकिन बाहुबली की उम्र 40-50 के आस पास है. साथ ही लड़की को एंकर से प्यार है. यहां से लड़का-लड़की और बाहुबली का लव ट्राएंगल शुरू हो जाता है. इस कहानी में इतनी समस्याएं हैं कि उसे कॉमिक तरीके से ही डील किया जा सकता है. वही ये फिल्म करती है.
फिल्म 'सब कुशल मंगल' पोस्टर.
फिल्म 'सब कुशल मंगल' पोस्टर.

ट्रेलर कैसा है?
आज कल आयुष्मान खुराना ने ऐसा ट्रेंड शुरू कर दिया है कि कोई भी फिल्ममेकर बिहार-यूपी-झारखंड से बाहर ही नहीं निकल पा रहा है. सबको वही लैंग्वेज बोलनी हैं. क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर हिट है. कोई कैरेक्टर एमपी, छत्तीसगढ़ या हिमाचल के छोटे शहरों से क्यों नहीं आता? ये एक जटिल सवाल है, जिसका जवाब अभी कोई देना नहीं चाहता. 'सब कुशल मंगल' के ट्रेलर से तो काफी रेगुलर वाला फील आ रहा है. लेकिन हो सकता है फिल्म में कोई प्रासंगिक मसला भी उठाया जाए, जो कि ट्रेलर से बाहर रखा गया है. चल रहे ट्रेंड को देखते हुए महज एक अंदेशा भर है. बाकी अच्छी चीज़ ये है कि फिल्म में जबरदस्ती जोक्स ठूंसे नहीं लगे रहे. महिलाओं को लेकर भी ये फिल्म कुछ समझदारी दिखाती नज़र आ रही है. यहां सिर्फ उन चीज़ों की बात हो रही है, जो ट्रेलर में दिख रहा है.
फिल्म के एक सीन में डेब्यूतांत एक्टर प्रियांक शर्मा. ये रिश्ते में श्रद्धा कपूर के मौसेरे भाई लगते हैं.
फिल्म के एक सीन में डेब्यूतांत एक्टर प्रियांक शर्मा. ये रिश्ते में श्रद्धा कपूर के मौसेरे भाई लगते हैं.

कौन-कौन काम कर रहा है?
जिन दो स्टार किड्स की ऊपर बात हुई थी, वो हैं रीवा किशन और प्रियांक शर्मा. रीवा भोजपुरी और हिंदी फिल्म एक्टर रवि किशन की बेटी हैं. 2015 में नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा के साथ 'परिंदों की महफिल' नाम के प्ले में काम कर चुकी हैं. प्रियांक एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे और फिल्ममेकर प्रदीप शर्मा के बेटे हैं. स्कूल से नाटकों में दिलचस्पी रखे हुए हैं. जब बड़े हुए, तो न्यू यॉर्क के मशहूर द ली स्ट्रैसबर्ग इंस्टीट्यूट से एक साल का एक्टिंग कोर्स कर लिया. दो नए चेहरों के साथ फिल्म में अक्षय खन्ना भी नज़र आएंगे. इन्होंने फिल्म में बाहुबली का रोल किया है. 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' और 'सेक्शन 375' के बाद एक बार फिर से वो कॉमेडी में लौट रहे हैं. साथ में सतीश कौशिक (भारत) और सुप्रिया पाठक कपूर (रामलीला) भी दिखाई देंगी.
रवि किशन की बेटी और नई फिल्म की हीरोइन रीवा किशन.
रवि किशन की बेटी और नई फिल्म की हीरोइन रीवा किशन.

किन्होंने बनाई है?
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है करण विश्वनाथ कश्यप ने. इस फिल्म को उन्होंने ब्रिजेंद्र काला के साथ मिलकर लिखा भी है. बतौर डायरेक्टर करण की ये पहली फिल्म है. इससे पहले वो 'बंटी और बबली' में डायरेक्टर शाद अली के असिस्टेंट रह चुके हैं. शिमित अमीन की शाहरुख खान स्टारर 'चक दे! इंडिया' से भी वो बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर जुड़े रह चुके हैं. 'रावण' पर उन्होंने मणिरत्नम को असिस्ट किया था. इस फिल्म को प्रोड्यूसर नीतिन मनमोहन की बेटी प्राची नीति मनमोहन प्रोड्यूस कर रही हैं. 'सब कुशल मंगल' बतौर प्रोड्यूसर उनकी भी पहली फिल्म है.
जबरदस्ती पाइल ऑन होने की कोशिश करते प्रेम में पड़े बाहुबली.
जबरदस्ती पाइल ऑन होने की कोशिश करते प्रेम में पड़े बाहुबली.

कब आ रही है?
'सब कुशल मंगल' की शूटिंग फरवरी 2019 के आखिर में शुरू हुई थी. इसे झारखंड और आसपास के इलाकों में 45 दिन के शेड्यूल में शूट किया गया है. ये फिल्म 3 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होने वाली है. लिहाज़ा ये अगले साल रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म होगी. लेकिन इसी दिन हिमेश रेशमिया की वो फिल्म रिलीज़ होगी, जिसमें रानू मंडल ने गाने गाए हैं. 'हैप्पी, हार्डी एंड हीर'.
फिल्म का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं:



वीडियो देखें: थलैवी- तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के बायोपिक की 5 खास बातें

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement