The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Russia President Vladimir Puti...

अगर पॉर्न वीडियो देखते हैं तो पुतिन का ये वीडियो भी देख लीजिए!

Vladimir Putin ने कहा है कि Porn Website की तुलना में और अधिक एंगेजिंग और दिलचस्प कॉन्टेंट बनाने होंगे. ताकि लोगों को एक विकल्प मिल सके.

Advertisement
Russia President Vladimir Putin Suggests to Create Alternatives of Pornography
पुतिन ने एडल्ट कॉन्टेंट पर चिंता जताई है. (फाइल फोटो: AP)
pic
रवि सुमन
20 दिसंबर 2024 (Updated: 9 जनवरी 2025, 07:47 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा है कि पॉर्न वीडियोज (Vladimir Putin on Porn Videos) के विकल्प खोजने की जरूरत है. लोगों का ध्यान खींचने के लिए उन्होंने दिलचस्प और भावों से भरे कॉन्टेंट बनाने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में एडल्ट कॉन्टेंट लोकप्रिय हो रहा है. उन्होंने ‘रसिया टुडे’ को बताया कि ये सिर्फ रूस की समस्या नहीं है, बल्कि ये एक ऐसी समस्या है जिससे पूरी दुनिया प्रभावित हो रही है.

उन्होंने कहा कि पॉर्नोग्राफी को बैन करना इससे निजात पाने का एक उपाय हो सकता है. साथ ही लोगों को इसका विकल्प देना भी जरूरी है. पुतिन ने बताया,

“पूरी दुनिया में पॉर्नसाइट्स देखी जाती हैं. ये सिर्फ हमारी समस्या नहीं है, बल्कि सभी की है. बैन और प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. लेकिन ऐसी वेबसाइट्स की तुलना में और अधिक एंगेजिंग और दिलचस्प कॉन्टेंट बनाने होंगे. ताकि लोगों को एक विकल्प मिल सके.”

ये भी पढ़ें: पुतिन के करीबी की बड़ी पहल, व्लादिमीर पुतिन को अमर बना देगी!

नियम क्या कहते हैं?

रूस में एडल्ट कॉन्टेंट बनाना गैरकानूनी नहीं है. लेकिन इसके अवैध प्रोडक्शन, इसके प्रसार और विज्ञापन पर सख्त कानून बनाए गए हैं. रूस में समय-समय पर नियम तोड़ने वाली पॉर्न वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया जाता है.

भारत में इस तरह के कॉन्टेंट को शेयर करना या बेचना गैरकानूनी है. ऐसा करने पर अलग-अलग धाराओं में 5 साल तक की सजा और 1 लाख रुपये तक जुर्माना या दोनों हो सकता है.

Putin का पुराना बयान

इससे पहले पुतिन ने रूस में घटते जन्म दर से निपटने के उपाय सुझाए थे. इसके कारण भी वो चर्चा में थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा था कि रूस के लोगों को काम के बीच में लंच और कॉफी ब्रेक के दौरान सेक्सुअल ऐक्टिविटी में शामिल होना चाहिए, जिससे देश की प्रजनन दर बढ़ाई जा सके.

जनसंख्या की स्थिरता के लिए देश का जन्म दर 2.1 होना चाहिए. रूस का जन्म दर फिलहाल 1.5 है. पुतिन के बयान के बाद क्रेमलिन में महिलाओं के लिए मुफ्त प्रजनन जांच की व्यवस्था लाई गई. इसका उद्देश्य महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य का आकलन करना है.

वीडियो: सीरिया में सिविल वॉर, क्या बोल रहे ट्रंप और पुतिन?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement