The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Rules are changing from 1st january ranging from lpg cylinder, upi payment, stock market to farm loan

LPG की कीमतों से लेकर किसानों के लोन तक, 1 जनवरी 2025 से हो रहे ये 5 बदलाव सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे

1 जनवरी 2025 से देश में कई Financial Change होने जा रहे हैं. इनमें LPG सिलेंडर की कीमतों से लेकर किसानों को मिलने वाले लोन की लिमिट में बदलाव शामिल हैं. इन बदलावों में कुछ आम आदमी को राहत देंगे तो कुछ उनकी जेब ढीली भी कर सकते हैं.

Advertisement
lpg cylinder, upi payment, stock market farm loan
1 जनवरी 2025 से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
26 दिसंबर 2024 (Published: 12:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2024 विदा होने को है. 2025 के आने में महज छह दिन बाकी हैं. लोग नए साल की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गए हैं. नए साल की आवक के साथ देश में कुछ बड़े बदलाव भी होने जा रहे हैं. जिसका रिश्ता सीधे-सीधे आम लोगों की जेब से जुड़ा है. यानी कि नया साल आम लोगों के लिए ‘गुलाबी’ रहेगा या नहीं. इन बदलावों से तय होगा. इन बदलावों में रसोई में इस्तेमाल होने वाले LPG सिलेंडर की कीमतों से लेकर यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) और EPFO तक के नियम शामिल हैं.

LPG की कीमतों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख की तरह 1 जनवरी 2025 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रसोई और कमर्शियल LPG गैस की कीमतों में बदलाव करेंगी. और नए रेट जारी करेंगी. पिछले कुछ समय से कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में कई बार बदलाव किए हैं. जबकि लंबे समय से देश में 14 किलो वाले रसोई सिलेंडर के दाम स्थिर हैं. ऐसे में इस बार इसकी कीमत में बदलाव की उम्मीद है. इसके अलावा एयर फ्यूल की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.

EPFO का नया रूल

नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2025 से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा पेंशनर्स के लिए नया नियम लागू किया जाएगा. जो कि उनके लिए बड़ा तोहफा होगा. क्योंकि इस बदलाव के तहत अब पेंशनर्स अपनी पेंशन राशि देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे. और इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी.

UPI 123Pay ने बढ़ाई ट्रांजैक्शन लिमिट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने फीचर फोन से ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देने के लिए UPI 123Pay की शुरुआत की थी. 1 जनवरी से RBI ने इसकी ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाने का फैसला किया है. अब तक यह लिमिट 5 हजार रुपये तक ही था. जिसे बढ़ाकर अब 10 हजार रुपये कर दिया गया है.

शेयर मार्केट से जुड़े नियम में बदलाव

सेंसेक्स, सेंसेक्स-50 और बैंकेक्स ने मंथली एक्सपायरी में बदलाव किया है. अब ये हर सप्ताह शुक्रवार को नहीं, बल्कि मंगलवार को होगी. वहीं तिमाही और छमाही कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी आखिरी मंगलवार को होगी. वही दूसरी ओर NSE इंडेक्स ने Nifty 50 के मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए गुरुवार का दिन तय किया है. 

ये भी पढ़ें - दस रुपये वाले छोटे रिचार्ज की वापसी! 30 करोड़ यूजर्स को नए साल का तोहफा मिलने वाला है

किसानों के लोन से जुड़े नियम बदले

साल 2025 की पहली तारीख से जो अगला बदलाव होने जा रहा है वो अन्नदाताओं यानी किसानों से जुड़ा हुआ है. 1 जनवरी से  किसानों को बैंक से बिना गारंटी के 2 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. पिछले दिनों RBI ने बिना गारंटी लोन की लिमिट में इजाफा किया था. पहले किसानों को बिना गारंटी 1 लाख 60 हजार रुपये का लोन मिलता था.

वीडियो: 1 जनवरी से कार्ड पेमेंट के नियमों में होने वाले बदलाव को फिलहाल RBI ने छह महीने के लिए टाल दिया

Advertisement