The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • RSS Leader Indresh Kumar Clarifies on his statement on BJP given earlier during the day

BJP को अहंकारी कहने के बाद RSS नेता इंद्रेश कुमार की सफाई आई, अब PM मोदी के लिए क्या कहा?

RSS नेता इंद्रेश कुमार ने BJP को अहंकारी और इंडिया ब्लॉक को राम विरोधी बताया था. उन्होंने BJP के लिए कहा था कि राम की भक्ति की लेकिन अहंकार आ गया. इसलिए सबसे बड़ी पार्टी तो बनी लेकिन जितनी ताकत मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिली.

Advertisement
RSS Leader Indresh Kumar Clarifies on his statement given earlier during the day
इंद्रेश कुमार ने 13 जून को जयपुर में बयान दिया था. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
14 जून 2024 (Published: 10:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

RSS नेता इंद्रेश कुमार ने लोकसभा चुनाव परिणाम पर टिप्पणी करते हुए BJP को इशारों-इशारों अहंकारी और इंडिया ब्लॉक को राम विरोधी बताया था. अब इस बयान पर उनकी सफाई (RSS Leader Indresh Kumar Clarifies) आई है.  इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि जिन्होंने राम का संकल्प लिया आज वो सत्ता में हैं. इंद्रेश ने बयान दिया कि,

“देश का वातावरण इस समय बहुत स्पष्ट है, जिन्होंने राम का विरोध किया वो सब सत्ता से बाहर हैं. जिन्होंने राम का संकल्प लिया आज वो सत्ता में हैं, और तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनकी सरकार बन गई है. देश उनके नेतृत्व में दिन दुगनी-रात चौगुनी तरक्की करेगा, ये विश्वास जन-जन में जागृत हुआ है और ये विश्वास फले-फूले इसकी शुभकामना करते हैं.”

इससे पहले RSS नेता का जो बयान आया था उससे ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि RSS और BJP के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. उन्होंने BJP  के लिए कहा था कि राम की भक्ति की लेकिन अहंकार आ गया. इसलिए सबसे बड़ी पार्टी तो बनी लेकिन जितनी ताकत मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिली. इंद्रेश कुमार 13 जून को जयपुर के कानोता में रामरथ अयोध्या यात्रा पूजन समारोह में बोल रहे थे. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर किसी पार्टी का नाम नहीं लिया था. लेकिन उनका इशारा सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर ही था. सत्ताधारी बीजेपी के बार में इंद्रेश कुमार ने कहा,

“लोकतंत्र में रामराज्य का विधान देखिए, जिन्होंने राम की भक्ति की लेकिन अहंकारी हो गए, उसे 241 पर रोक दिया. सबसे बड़ी पार्टी बना दिया, लेकिन जो वोट और ताकत मिलनी चाहिए थी, वो भगवान ने अहंकार के कारण रोक दी.”

इंडिया ब्लॉक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था,  

“जिनकी राम में कोई आस्था नहीं थी. उन्हें एक साथ 234 पर रोक दिया. जिन्होंने राम का विरोध किया, उनमें से किसी को सत्ता नहीं दी गई. यहां तक कि उन सभी को एक साथ नंबर दो बना दिया गया. भगवान का न्याय सच्चा और आनंददायक है.”

इंद्रेश कुमार ने आगे कहा था कि जो राम की पूजा करते हैं उन्हें विनम्र होना चाहिए और जो राम का विरोध करते हैं, भगवान खुद उनसे निपटते हैं. 

वीडियो: 'अहंकारी हो गए इसलिए 241 पर रुक गए' RSS नेता इंद्रेश कुमार का बीजेपी पर निशाना

Advertisement