5 साल बाद असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती आई, सोशल मीडिया पर क्या मांग उठी?
लोग पदों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर #increaseRailwayALPvacancy और #giveagerelaxation ट्रेंड कर रहा है.
.webp?width=210)
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने 19 जनवरी को करीब पांच साल बाद असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर इसकी जानकारी दी गई. कुल 5696 पदों के लिए भर्तियां आई हैं. ये नौकरियां भारतीय रेलवे के 21 अलग-अलग जोन के लिए हैं. 2018 में ALP पद के लिए 27,795 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी. साथ ही टेक्नीशियन के पदों के लिए 36,576 वैकेंसी निकाली गई थी. यानी इस बार काफी कम वैकेंसी निकली हैं. रेलवे के इस फैसले का सोशल मीडिया पर काफी विरोध हो रहा है. लोग पदों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर #increaseRailwayALPvacancy और #giveagerelaxation ट्रेंड कर रहा है. लोग रेल मंत्रालय, पीएमओ और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग कर पोस्ट कर रहे हैं. साहिल खंडेलवाल नाम के यूजर ने पदों को बढ़ाने की मांग करते हुए ये पोस्ट किया-
डॉ. गौरव गर्ग नाम के यूजर ने एक ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए पत्रों की फोटो पोस्ट की है. उसमें बताया गया है कि दिसंबर 2023 तक लोको रनिंग स्टाफ कैटेगरी पर 16373 पद खाली थे. फिर भी रेलवे ने 5696 पदों के लिए भर्तियां निकाली. (दी लल्लनटॉप इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता है)
नेहा शर्मा नाम की यूजर ने पोस्ट असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर नियुक्ति के लिए कैंडिडेट्स की डिमांड बताते हुए पोस्ट किया है. उन्होंने बताया कि कैंडिडेट्स की मांग है कि पदों की संख्या 5696 से बढ़ाकर 50000 की जाए. पांच साल तक आयु सीमा बढ़ाने की भी मांग की है.
राम किशन जाट ने अपने पोस्ट में दावा किया है कि रेलवे में 3 लाख पद खाली हैं. 5 साल बाद रेलवे की नई भर्ती ऐसी है कि जैसे ऊंट के मुंह में जीरा!
धर्मेंद्र कुमार नाम के यूजर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए लिखा कि ये रेलवे का छात्रों के साथ कहां का न्याय है? पांच साल बाद वैकेंसी निकाली गई है. वो भी ऊंट के मुंह में जीरे की तरह है. छात्र अपने हक की मांग कर रहे हैं भीख नहीं मांग रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक 20 जनवरी से कैंडिडेट पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 19 फरवरी नौकरी के लिए अप्लाई करने की आखिरी डेट है. पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन CBT1, CBT2, CBAT, DV और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा.
वीडियो: UP Police में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती को लेकर, EWS कोटे वालों की मांग क्या है?