ऋषिकेश का मशहूर लक्ष्मण झूला क्यों बंद हो रहा है?
इस ऐतिहासिक पुल को 12 जुलाई से बंद कर दिया गया.
Advertisement

लक्ष्मण झूला अंग्रेजों के जामने में बना था.
लक्ष्मण झूला. अगर आप कभी ऋषिकेश गए होंगे तो पता ही होगा ये क्या जगह है. लोग अक्सर लक्ष्मण झूला पुल से गंगा नदी पार करते हैं. कई लोग पैदल तो कुछ लोग बाइक से इस पुल पर चलते थे. सस्पेंशन पुल है. यानी यह पुल सामान्य पुल की तरह खंभे पर नहीं टिका है. बल्कि केबल पर टिका है. पुल ब्रिटिश जमाने का है. लगभग 90 साल पुराना. लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है. यानी अगर आप ऋषिकेश जा रहे हैं या जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस पुल का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
क्यों बंद हो रहा है पुल? 12 जुलाई 2019, उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश की ओर से एक आदेश जारी किया गया. लक्ष्मण झूला पुल को बंद किया जा रहा है. पुल पुराना हो गया था. इसकी उम्र भी पूरी हो गई है. विशेषज्ञों की टीम ने सुझाव दिया था कि इसे बंद कर दिया जाए. क्योंकि अब यह और भार नहीं सह सकता है. पुल के ज्यादातर हिस्से कमजोर हो गए हैं. कभी भी गिर सकते हैं. ये भी कहा गया कि हाल फिलहाल में इस पुल पर आने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई थी. और यह एक तरफ झुक रहा था. ऐसे में इसका इस्तेमाल करने वाले लोग कभी भी हादसे का शिकार हो सकते थे. इसलिए इसे बंद किया जा रहा है.Rishikesh: Administration today ordered to temporarily stop public movement on 'Lakshman Jhula', citing its dilapidated condition. #Uttarakhand pic.twitter.com/xLVho5KDPp
— ANI (@ANI) July 12, 2019

भारत में जाति से बाहर शादी करने वाले कब तक मारे जाते रहेंगे?