The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Rishi Sunak first speech as UK PM talks of hopes challenges and difficult decisions

पहली स्पीच में बोले ऋषि सुनक- ट्रस की गलतियां सुधारूंगा, अगली पीढ़ी कर्ज में नहीं रहेगी

ऋषि सुनक ने कहा कि उनकी सरकार का पहला एजेंडा आर्थिक अस्थिरता को हटाना है.

Advertisement
rishi sunak first speech
210 सालों में सबसे युवा ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (फोटो - AFP)
pic
सोम शेखर
25 अक्तूबर 2022 (Updated: 25 अक्तूबर 2022, 06:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) आज, 25 अक्टूबर को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए. कार्यभार संभाल लिया. नई सरकार बनाने के लिए ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स-III (King Charles) के बुलावे पर बकिंघम पैलेस का दौरा भी किया. प्रधानमंत्री के तौर पर अपने पहले भाषण में ऋषि सुनक ने कहा कि उनकी सरकार का पहला एजेंडा आर्थिक अस्थिरता को हटाना और लोगों के मन में विश्वास पैदा करना है. साथ ही, उन्होंने संकेत दिए हैं कि कुछ कठोर निर्णय लिए जाएंगे.

10 डाउनिंग स्ट्रीट (प्रधानमंत्री कार्यालय) में पहला भाषण देते हुए ऋषि सुनक ने कहा,

"इस समय हमारा देश एक भीषण आर्थिक संकट से गुजर रहा है. कोविड का नतीजा हम अब भी भुगत रहे हैं और यूक्रेन में पुतिन के युद्ध ने दुनिया भर में एनर्जी सप्लाई को अस्थिर कर दिया है.

लेकिन आपने मुझे कोविड के दौरान देखा है. लोगों और व्यवसायों को बचाने की हर संभव कोशिश करते हुए. सीमाएं हमेशा होती हैं. पहले से कहीं ज्यादा अभी हैं, लेकिन मैं आपसे ये वादा करता हूं कि आज हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, उनके लिए मैं उसी करुणा के साथ काम करूंगा. मैं जिस सरकार का नेतृत्व कर रहा हूं, वो आपकी अगली पीढ़ी के लिए, आपके बच्चों और पोते-पोतियों के लिए कोई कर्ज़ नहीं छोड़ेगी."

'लिज़ से ग़लतियां हुईं'

सुनक से पहले लिज़ ट्रस ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थीं. उनका कार्यकाल मात्र 45 दिनों का रहा. 20 अक्टूबर को उन्होंने इस्तीफा दे दिया. ये कहते हुए कि वो उन वादों को पूरा करने में विफल रही हैं, जिनके लिए उन्हें चुना गया था. लिज़ ट्रस के बारे में बात करते हुए ऋषि सुनक ने कहा,

"मैं अपने पूर्ववर्ती लिज़ ट्रस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. वो इस देश का विकास करना चाहती थीं. बदलाव लाने के लिए उनका उत्साह क़ाबिल-ए-तारीफ़ है. ये एक महान मक़सद है, लेकिन कुछ गलतियां हुईं. किसी बुरे इरादे से नहीं. लेकिन फिर भी गलतियां तो हुईं. और, मुझे इसीलिए अपनी पार्टी के नेता और हमारे देश का प्रधानमंत्री चुना गया है, ताकि मैं उन गलतियों को ठीक कर सकूं."

भाषण में ऋषि सुनक ने एक पंक्ति कही- "मैं देश को अपने काम से जोड़ूंगा. केवल शब्दों से नहीं."

ऋषि सुनक डेढ़ महीने पहले भी पीएम पद की रेस में थे, जब बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दिया था. लेकिन तब लिज ट्रस ने उन्हें पछाड़ दिया था. सुनक को हराकर लिज ट्रस 5 सितंबर को कंजर्वेटिव पार्टी की नेता बनी थीं. लेकिन सिर्फ 6 हफ्ते बाद 20 अक्टूबर को ट्रस ने पार्टी नेता के पद से इस्तीफा दे दिया था.

भारतीय मूल के ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के अगले पीएम

Advertisement