The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Rishi kapoor family says he re...

'आखिर तक अस्पताल वालों का मनोरंजन करते रहे ऋषि', परिवार का भावुक मैसेज

दो साल तक बीमारी से कैसे लड़े ऋषि कपूर, परिवार ने बताया.

Advertisement
Img The Lallantop
ऋषि कपूर 67 बरस के थे. वो ल्यूकेमिया से लड़ रहे थे, पिछले दो साल से. फोटो क्रेडिट- इंडिया टुडे.
pic
लालिमा
30 अप्रैल 2020 (Updated: 30 अप्रैल 2020, 07:10 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक्टर ऋषि कपूर नहीं रहे. 30 अप्रैल की सुबह उनका निधन हो गया. ऋषि कपूर के जाने के बाद उनके परिवार ने आधिकारिक बयान जारी किया. बताया कि आखिरी वक्त तक वो अस्पताल के स्टाफ का मनोरंजन करते रहे.

स्टेटमेंट का हिंदी अनुवाद,

'हमारे प्यारे ऋषि कपूर ने अस्पताल में आज सुबह 8:45 पर आखिरी सांस ली. वो दो साल से ल्यूकेमिया से लड़ रहे थे. अस्पताल के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ का कहना है कि वो आखिरी वक्त तक उनका मनोरंजन करते रहे.

दो साल के इलाज के दौरान वो हर वक्त खुश रहे और ज़िंदगी के प्रति दृढ़ संकल्पित रहे. परिवार, दोस्त, खाने और फिल्मों पर उनका फोकस रहा. हर कोई जो इलाज के दौरान उनसे मिला, उसे ये देखकर हैरानी हुई कि किस तरह उन्होंने अपनी बीमारी को खुद पर हावी नहीं होने दिया.

दुनियाभर से उनके फैन्स ने उन्हें प्यार दिया, इसके लिए वो शुक्रगुज़ार थे. वो चाहेंगे कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें एक मुस्कान के साथ याद रखे, आंसुओं के साथ नहीं.

इस व्यक्तिगत नुकसान के पलों में भी हम समझते हैं कि दुनिया इस वक्त बहुत मुश्किल दौर से गुज़र रही है. जनता के इकट्ठे होने और कहीं आने-जाने पर बहुत सारे प्रतिबंध लगे हुए हैं. हम सभी फैन्स, शुभचिंतकों और दोस्तों से अपील करते हैं कि वो कानून का पालन करें.'

क्या हुआ था ऋषि कपूर को?

साल 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर होने का पता चला था. इलाज के लिए वो न्यूयॉर्क गए. करीब एक साल तक ऋषि वहीं रहे. नीतू भी उनके साथ रहीं. रनबीर कपूर भी समय-समय पर वहां जाते रहे. पिछले साल सितंबर में वो वापस भारत आए. लेकिन सेहत गड़बड़ बनी रही. फरवरी में भी दो बार अस्पताल में एडमिट हुए थे.

29 अप्रैल को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के HN रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका निधन हो गया.


वीडियो देखें: ऋषि कपूर कैंसर फ्री हुए लेकिन एक बड़ा पेंच अभी बाकी है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement