The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Revision in the fare chart of ...

पहले जो पता चला था, उससे कम है वंदे भारत का किराया

जानिए, कितने का टिकट पड़ेगा भारत की सबसे तेज ट्रेन का...

Advertisement
Img The Lallantop
वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज इंजनलेस ट्रेन है.
pic
रजत
13 फ़रवरी 2019 (Updated: 13 फ़रवरी 2019, 08:24 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारत की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए पता चल गए हैं. पहले न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने जो खबर दी थी, ऑफिशियल लिस्ट में किराए उससे कम हैं.
रेलवे ने सर्कुलर जारी कर किराये समेत तमाम चीजों की जानकारी दी है. पहले दिल्ली से बनारस के बीच एसी चेयर कार (CC) के लिए 1,850 रुपये और एग्जेक्यूटिव क्लास (EC) के लिए 3,520 रुपये किराया होने की खबर थी. लेकिन नए लिस्ट में आपको चेयर कार (CC) के लिए 1,760 रुपये और एग्जेक्यूटिव क्लास (EC) के लिए 3,310 रुपये चुकाने होंगे.
रिटर्न जर्नी में बनारस से दिल्ली में वापसी पर पहले चेयर कार (CC) की टिकट 1,795 रुपये और एग्जेक्यूटिव कार की टिकट 3,470 रुपए बताई गई थी. जो असल में घटाकर 1,700 रुपए और 3,260 रुपए है. किराए में कैटरिंग चार्ज यानी ट्रेन में मिलने वाले खाने का खर्च भी जुड़ा है.
वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए की नई लिस्ट
वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए की नई लिस्ट


नए दाम के हिसाब से इतनी दूरी के लिए शताब्दी ट्रेनों के किराए के मुकाबले वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयर कार (CC) का किराया 1.4 गुना है. EC का किराया प्रीमियम ट्रेनों में फर्स्ट क्लास AC सिटिंग के किराए से करीब 1.3 गुना ज्यादा है.
भारतीय रेलवे की सबसे तेज़ रफ़्तार ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ 15 फरवरी से शुरू हो रही है. इस ट्रेन को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जनता इसमें 17 फरवरी से सवारी कर पाएगी. ये ट्रेन नई दिल्ली से बनारस के लिए सुबह 6 बजे चलेगी. वापसी में दिल्ली के लिए ये ट्रेन बनारस रेलवे स्टेशन से दोपहर 3 बजे चलेगी. ये ट्रेन सोमवार और गुरुवार को छोड़कर हफ्ते के बाकी पांचों दिन चलेगी.
हफ्ते में सोमवार और गुरूवार को ट्रेन नहीं चलती
हफ्ते में सोमवार और गुरूवार  के दिन ट्रेन नहीं चलेगी


वंदे भारत एक्सप्रेस में 12 डिब्बे चेयर कार (CC) और 2 डिब्बे EC के होंगे. EC में 18 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. CC में 56 यात्री बैठ पाएंगे. ट्रेन के हर कोच में 6 सीसीटीवी कैमरे होंगे. ट्रेन की बॉडी स्टेनलेस स्टील से बनी है. ट्रेन में वाई-फाई, एलईडी लाइट, पैसेंजर इन्फर्मेशन सिस्टम भी है. सीटें 360 डिग्री घूम सकती हैं.
जानकारी के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन के किराए में किसी भी तरह की छूट नहीं मिलेगी. लेकिन MP, MLA और मिलिट्री/पैरा मिलिट्री कार्ड पर छूट जारी रहेगी.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement