The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Red Sea US attack on Houthi re...

लाल सागर में हूतियों ने काट रखा था बवाल, अमेरिका ने बुरा हाल किया, तीन बोट तबाह, 10 मरे

लाल सागर में US नेवी की पहली बड़ी कार्रवाई, हूती विद्रोहियों पर ताबड़तोड़ हमले, 3 बोट पूरी तरह तबाह, कैसे हुआ ऑपरेशन?

Advertisement
us attack in red sea on houthis
10 विद्रोही इस हमले में मारे गए हैं | प्रतीकात्मक फोटो: इंडिया टुडे
pic
अभय शर्मा
1 जनवरी 2024 (Published: 01:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Red Sea (लाल सागर) में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों (Yemen Houthi Rebels) को अमेरिका ने तगड़ी चोट पहुंचाई है. अमेरिका ने एक कार्गो शिप यानी मालवाहक जहाज को कथित तौर पर लूटने आए हूतियों को मार गिराया है. अमेरिकी नेवी के इस अटैक में हूती विद्रोहियों की तीन बोट्स (नाव) पूरी तरह नष्ट हो गईं. जबकि 10 विद्रोही इस हमले में मारे गए हैं.

अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड ने पूरे मामले की जानकारी दी है. उसने बताया है,

'31 दिसंबर, 2023 की सुबह यमन के समयानुसार करीब साढ़े छह बजे माएर्स्क हांगझाऊ शिप से 24 घंटे में दूसरी बाद मदद के लिए फोन आया. कहा गया कि ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों की चार बोट्स ने कार्गो शिप को घेर लिया है, और अटैक कर दिया है. ये बोट्स यमन में हूती के कब्जे वाले क्षेत्रों से आई थीं और इनसे लगातार माएर्स्क हांगझाऊ शिप पर फायरिंग की जा रही थी, ये शिप से महज 20 मीटर दूर ही थे, और इनसे हूतियों ने शिप पर चढ़ने के प्रयास शुरू कर दिए थे. हालांकि, शिप पर भी एक प्राइवेट सिक्योरिटी के जवान मौजूद थे, जो हमले का जवाब दे रहे थे.'

सेंट्रल कमांड की तरफ से आगे बताया गया,

'सूचना मिलते ही रेड सी में तैनात अमेरिकी युद्धपोत आनजनहॉवर (सीवीएन 69) और ग्रावेली (डीडीजी 107) ने तुरंत सकारात्मक जवाब दिया. आपातकालीन मदद की गुहार पर अमेरिकी युद्धपोतों से हेलीकॉप्टर भेजे गए. हेलिकॉप्टर्स के मौके पर पहुंचते ही हूतियों ने उनपर भी बंदूकों और छोटे हथियारों के जरिए अटैक कर दिया.फिर अमेरिकी नेवी ने आत्मरक्षा में नावों पर फायरिंग की. चार में से तीन बोट्स जवाबी हमले में खत्म हो गईं, जबकि एक वहां से निकलने में कामयाब रही. इन नावों में तैनात कई हूती विद्रोही मारे गए. इस पूरे घटनाक्रम में अमेरिकी नेवी को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.'

Houthi Rebels ने क्या बताया?

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले के बाद हूती विद्रोहियों के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनके संगठन ने माएर्स्क हांगझाऊ कार्गो शिप पर हमला इसलिए किया, क्योंकि शिप के कैप्टन ने उनके लोगों की चेतावनी को मानने से इनकार कर दिया था. प्रवक्ता ने आगे कहा कि इसके बाद अमेरिकी सेना द्वारा हूती बोट्स पर हमला किया गया और इस अटैक के बाद से 10 हूती विद्रोही लापता हैं या फिर उनकी मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें:- इजरायल-हमास जंग के बीच Red Sea में 10 देशों की फौज, महंगाई बढ़ेगी?

उधर, दुनिया की सबसे बड़ी शिपिंग कम्पनी माएर्स्क ने लाल सागर में हुए इस हमले के बाद एक बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने घटना वाले इलाके में अगले 48 घंटे तक अपने शिप्स का संचालन बंद करने की घोषणा की है.

बता दें कि नवंबर 2023 से हूती विद्रोही लाल सागर में इजरायल से जुड़े मालवाहक पोतों को निशाना बना रहे हैं. गाजा में इजरायली हमलों के विरोध में वो ऐसा कर रहे हैं. हूतियों के लगातार हमलों को देखते हुए 18 दिसंबर को अमेरिका ने लाल सागर में शिप्स की सुरक्षा के लिए अपने कई युद्धपोत तैनात कर रखे हैं.

वीडियो: रखवाले: आर्मी चीफ और राजनाथ सिंह सेना को प्रोफेसनलिस्म की नसीहत क्यों दे रहे हैं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement