The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Reality behind the viral photo of AIIMS doctors paying homage to Atal Bihari Vajpayee at AIIMS, New Delhi

एम्स में अटल को श्रद्धांजलि देते डॉक्टरों की फोटो की सच्चाई क्या है?

फैलाया जा रहा है कि एम्स के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.

Advertisement
Img The Lallantop
सोशल मीडिया पर यही फोटो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि एम्स के डॉक्टर अटल के पार्थिव शरीर के सामने सिर झुकाए खड़े हैं.
pic
अजय
19 अगस्त 2018 (Updated: 19 अगस्त 2018, 11:47 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ. सब लोगों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. सोशल मीडिया पर उनके नाम का हैश टैग ट्रेंड करता रहा. उनके किस्से-कहानियां सुनाए जाने लगे, लेकिन इस सब के बीच वे लोग भी सक्रिय रहे जो हमेशा अफवाहें फैलाने का काम करते हैं. इस बार एक ऐसी फोटो वायरल हुई, जिसमें बताया गया कि देखो कैसे एम्स के डॉक्टर अटलजी के पार्थिव शरीर के सामने हाथ बांधे खड़े हैं. उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ये फोटो इतना वायरल हुआ कि एक नामी मीडिया हाउस ने भी उस पर यकीन करके स्टोरी लिख डाली. हालांकि बाद में उन्हें अपनी गलती सुधारी. सोशल मीडिया पर क्या लिखकर शेयर हुआ, वो भी देखिए -
एम्स के डॉक्टरो ने भी सर झुकाकर अटल जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा जाता है एम्स के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.. (इस फोटो के साथ यही कैप्शन लिखा था, इसलिए इसे हम आपके लिए ज्यों का त्यों लिख रहे हैं. इसकी भाषा और मात्रा की गलतियों को ठीक नहीं किया गया है.)
सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है झूठ.
सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है झूठ.

जिन लोगों ने ये शेयर किया उनको भनक भी नहीं थी कि वे फेक न्यूज़ का शिकार हो चुके हैं.
जिन लोगों ने ये शेयर किया उनको भनक भी नहीं थी कि वे फेक न्यूज़ का शिकार हो चुके हैं.

फोटो की सच्चाई क्या है?
हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये फोटो एम्स के डॉक्टर्स का तो छोड़िए, भारत तक का नहीं है. ये फोटो है चीन का, जहां 22 नवंबर 2012 को एक 17 साल की बच्ची की अस्पताल में मृत्यु हो जाती है और उसका इलाज कर रहे डॉक्टर्स उसे श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वो भी इसलिए क्योंकि उसने अपने अंग दान कर दिए थे. इतनी छोटी उम्र में मानवता की इतनी बड़ी सेवा और उसकी सोच को सलाम करने के लिए डॉक्टर्स उसके सामने सिर झुकाकर खड़े हुए थे. फिर ये फोटो कहीं से लग गई सोशल मीडिया के सूरमाओं के हाथ और वो इसे अटल बिहारी वाजपेयी से जोड़ दिए.
बहरहाल, चीन में ऐसे बहुत से उदाहरण देखे जा सकते हैं, जब किसी बीमार आदमी ने अपने अंग दान किए हों और उसे डॉक्टर्स ने श्रद्धांजलि दी हो. हमें कुछ और फोटो भी मिले जिनमें ऐसे मृत लोगों के सामने पूरी टीम सिर झुकाए खड़ी है.
जो फोटो वायरल हो रहे हैं उसी से मिलते-जुलते कुछ अन्य फोटो भी मिले हैं.
जो फोटो वायरल हो रहे हैं उसी से मिलते-जुलते कुछ अन्य फोटो भी मिले हैं.

अगर आगे से आपको कोई ऐसी फोटो मिले तो उसपर ऐसे ही यकीन ना कर लें. देखें परखें और उसके बाद बढाएं. और हां, अगर आपके पास भी ऐसी कोई पोस्ट, फोटो, वीडियो या मैसेज है जिस पर आपको शक है तो आप उसे  lallantopmail@gmail.com,  फेसबुक पर हमारे वेरिफाइड पेज The Lallantop
 और हमारे वेरिफाइड ट्विटर हैंडल @TheLallantop
 पर भेज सकते हैं. हम उसकी पड़ताल कर सच्चाई पता करेंगे.


ये भी पढ़ें:
क्या दवाई की गोलियों से कागज निकल रहा है?

तीन तलाक देने वाले पति को पीटती महिला ‘कलेक्टर’ कौन है?

क्या मुस्लिम ईद न मना पाएं, इसलिए यूपी पुलिस बकरे उठा रही है?

क्या पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी चार्टर प्लेन से चलते हैं?

पड़ताल: क्या देवरिया शेल्टर होम केस की आरोपी गिरिजा भाजपा नेता कलराज मिश्र की बहन है?

 ज्यादा देर चार्ज करने से मोबाइल में धमाके की सच्चाई क्या है?



वीडियो:

Advertisement