The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ranveer Singh talks about Paki...

रणवीर सिंह ने बताया किसके कहने पर पाक आर्टिस्ट पर बैन लगना चाहिए

रणवीर ने खरी-खरी बातें की, जिसकी बात अब हर कोई कर रहा है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
उपासना
1 मार्च 2019 (Updated: 1 मार्च 2019, 03:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
नई द‍िल्ली में 1 मार्च को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का 18वां एडिशन शुरू हुआ. इस कॉन्क्लेव का एक सेशन एक्टर रणवीर सिंह का भी था. इस सेशन के दौरान रणवीर ने कई मुद्दों पर बात की, जिसमें से एक आजकल का बर्निंग टॉपिक था. यानी हमारे देश की एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी का मुद्दा. सबसे पहले तो रणवीर सिंह ने स्टेज पर आते ही ज़ोरदार आवाज़ में कहा, हमारे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान इंडिया वापस लौट आए हैं. अभी भारत की सीमा में नहीं पहुंचे हैं, लेकिन बाकी सारी फॉर्मेलिटीज़ पूरी हो चुकी हैं. साथ ही रणवीर ने वहां बैठी जनता से जय ह‍िंद के नारे भी लगवाए. इस सब के बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. रणवीर से अभिनंदन की वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,
आज का दिन बहुत ख़ुशी का दिन है मगर पुलवामा के आतंकी हमले को भुलाना नहीं चाहिए. 14 फरवरी को मेरी फिल्म गली बॉय र‍िलीज़ हुई थी. मैं आतंकी हमले की घटना के बाद मैं बहुत गुस्से में था. पिछले कई दिनों में जो चीजें हुईं वो डिस्टर्ब करने वाली थीं. आज अभिनंदन की वापसी हुई है. मुझे बहुत खुशी है. अभिनंदन असली हीरो हैं वे देश के लिए प्रेरणा हैं. मुझे उन पर गर्व है.
अगले सवाल में रणवीर से पाकिस्तानी एक्टर्स पर लगे बैन को लेकर पूछा गया. तो उन्होंने कहा-
मैं जानता हूं कि एक धड़ा है जो इस बात पर यकीन रखता है कि आर्ट और खेल को मिक्स नहीं करना चाहिए. ये दोनों दोनों अलग क्षेत्र हैं. मगर हम आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्सपर्सन्स के तौर पर उतना बलिदान नहीं दे रहे जितना कि हमारे जवान दे रहे हैं. इसलिए अगर किसी एक जवान की मां को भी ऐसा लगता है कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को पाकिस्तानी एक्टर्स के साथ काम नहीं करना चाहिए, तो हमें इसे फॉलो करना चाहिए.

Video - सानिया मिर्ज़ा हमेशा ट्रोल होती थीं लेकिन इस बार बीजेपी विधायक ने हद कर दी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement