रामायण के 'लक्ष्मण' के साथ लोग कर रहे हैं फ़र्ज़ीवाड़ा
अपने नाम की फेक आई.डी. से परेशान होकर सुनील लहरी ने ट्वीट किया
Advertisement

सुनील लहरी; लक्ष्मण के रोल में सुनील
रामायण के 'लक्ष्मण' भी इसका शिकार हो गए. यानि एक्टर सुनील लहरी. ट्विटर पर अपनी व्यथा ज़ाहिर करते हुए बोले -
"किसी गलत आईडी से पोस्ट की जा रही है हमारी 3-4 साल पुरानी फोटो. मेरे कई गलत आई.डी बने हैं. मेरी एक ही ट्विटर आई.डी है @LahriSunil ध्यान रखें."
किसी गलत आईडी से पोस्ट कि जा रही है हमारी 3-4 साल पुरानी फोटो .. मेरे कई गलत आईडी/fake ID बने है मेरा एक ही ट्वीटर आइडी है @LahriSunil
— Sunil lahri (@LahriSunil) April 7, 2020
धयान रखे We notice some people created fake n false Twitter ID Evan false Facebook account my only Twitter id which I operate is @ LahriSunil 🙏🏼 pic.twitter.com/ntDpGmYaa8
कुछ दिनों पहले 'राम' यानि अरुण गोविल के साथ भी ऐसा हुआ. उन्होंने एक वीडियो बनाया. प्रधानमंत्री की '9 बजे 9 मिनट' वाली मुहिम को सपोर्ट करते हुए. किसी ने यह वीडियो डाउनलोड करके फेक आई.डी. से पोस्ट कर दिया. पीएम मोदी ने भी इस गलत आईडी पर अरुण गोविल का शुक्रिया अदा कर दिया था. अरुण गोविल ने उनके इस ट्वीट पर रिप्लाई किया. बताया कि उनका असली ट्विटर हैंडल @arungovil12 के नाम से है.
फेमस लोगों की यह प्रॉब्लम सोशल मीडिया वेबसाइट भी समझती हैं. इसीलिए ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम ने इसका सोल्यूशन दिया है. 'सही' के निशान वाला नीला सर्कल. जिस आई.डी. पर यह निशान हो, वह उस पब्लिक फिगर की 'वेरिफाइड' असली आई.डी. होती है.

'ट्विटर इंडिया' की वेरिफाइड प्रोफाइल
इंस्टाग्राम पर इस फीचर के लिए आपके कम से कम दस हज़ार फॉलोवर होने चाहिए. लेकिन ट्विटर पर केवल 500 फॉलोवर वाली भी बहुत सी आई.डी. वेरिफाईड हैं. इसके लिए आपके फ़ोन, ईमेल, किसी सरकारी पहचान पत्र और आपके कुछ ऑनलइन लिंक की जरुरत पड़ती है. यह इतना मुश्किल नहीं है. प्रॉसेस ट्विटर पर दी गई है.
उम्मीद है कि अरुण गोविल और सुनील लहरी भी इस फीचर को यूज़ करें. और उनको पसंद करने वाले फेक आई.डी. चलाने वालों से बच सकें. सुनील लहरी ने 'विक्रम और बेताल' और 'दादा दादी की कहानियां' में भी एक्टिंग की थी. वे 1991 की फिल्म 'बहारों की मंज़िल' में भी नज़र आए.
वीडियो देखें - रामायण सीरियल वाले राम-लक्ष्मण, सीता और रावण अब क्या करते हैं?