गुजरात: इफ्तार पार्टी में शामिल हुए पुलिसवाले, कुछ ऐसा कहा कि अब दंगा नहीं होगा!
पुलिस ने जो कहा है, वो सबको सुनना चाहिए.
.webp?width=210)
बीते 30 मार्च को रामनवमी के अवसर पर देश के कई राज्यों से सांप्रदायिक झड़पों (Ramnavami Violence) की खबरें आईं. गुजरात के वडोदरा में भी हिंसा हुई थी. अब खबर आई है कि वडोदरा में कुछ पुलिसकर्मी इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. पार्टी में समोसा और गुलाब जामुन से लेकर अंडा बिरयानी तक का इंतजाम किया गया था.
इंडियन एक्सप्रेस से जुड़ीं अदिति राजा की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 दिन पहले वडोदरा के पुराने शहर इलाके में सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं. लेकिन अब यहां माहौल शांत है. शांति बनाए रखने के लिए वडोदरा के नवापुरा पुलिस थाने के छह पुलिसकर्मियों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया. इस संबंध में पुलिस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया,
“वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नवापुरा पुलिस थाने के निरीक्षक व अन्य कर्मचारी खटकीवाड़ इलाके में एक इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. पार्टी में पुलिस के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के नेताओं समेत मौलवी भी उस जगह मौजूद थे.”
रिपोर्ट के अनुसार, 9 अप्रैल को हुई इफ्तार पार्टी में नवापुरा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर एचएल अहीर, सहायक इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम रणछोड़भाई, कांस्टेबल भूपेंद्रसिंह बलवंतसिंह और जगदीश खिमजीभाई समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे. इंस्पेक्टर एचएल अहीर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,
“हमें आयोजकों से निमंत्रण मिला था, जिसके बाद हमने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से इसको लेकर हरी झंडी ली और इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. समुदाय और पुलिस के बीच नजदीकी बढ़ाना काफी महत्वपूर्ण है. हमने ये संदेश दिया कि सांप्रदायिक सद्भाव जरूरी है और पुलिस यहां समाज की रक्षा करने के लिए है.”
वहीं वडोदरा शहर के JCP मनोज निनामा ने कहा, “सामुदायिक पुलिसिंग के सबसे जरूरी पहलुओं में से एक समुदायों के बीच में होना और उनका विश्वास हासिल करना है.”
इससे पहले 30 मार्च को वडोदरा के हाथीखाना-कुंभरवाड़ा इलाके में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसक झड़प हुई थी. हिंसा के बाद से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 500 लोगों से ज्यादा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दोनों समुदायों से पुलिस ने अब तक 48 लोगों को गिरफ्तार किया है और इन लोगों को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया था.
वीडियो: लड़की से शादी नहीं हुई तो गिफ्ट के अंदर बम लगाकर दे दिया, ब्लास्ट हुआ दूल्हे की मौत