नहींं रहे राकेश झुनझुनवाला, शेयर मार्केट के 'बिग बुल' का मुंबई में निधन
62 साल की उम्र में मुंबई में ली अंतिम सांस.

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का निधन हो गया है. शेयर मार्केट के बिगबुल के नाम से मशहूर झुनझुनवाला ने आज, 14 अगस्त, 2022 को मुंबई में अंतिम सांस ली. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सुबह 6.45 बजे ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां झुनझुनवाला को मृत घोषित कर दिया गया. ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ने इस बात की पुष्टि की कि, राकेश झुनझुनवाला को अस्पताल में मृत लाया गया था.
राकेश झुनझुनवाला 62 साल के थे. वे लंबे समय से कई शारीरिक बीमारियों से ग्रसित थे. कुछ दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी. लेकिन दोबारा तबीयत बिगड़ने पर उनका आज सुबह निधन हो गया.
राकेश झुनझुनवाला के बारे में कहा जाता है कि उन्हें शेयर मार्केट से पैसे बनाने में महारथ हासिल थी. इसीलिए उन्हें भारत का वॉरेन बफे भी कहा जाता है.
हाल ही में शेयरमार्केट के बिगबुल ने एयरलाइन्स इंडस्ट्री में एंट्री ली थी. झुनझुनवाला, अकासा एयरलाइन्स में बड़े शेयर होल्डर थे. बीते 7 अगस्त को झुनझुनवाला अकासा एयरलाइन्स ने ऑपरेशन्स शुरू किया था. इसके अलावा झुनझुनवाला हंगामा मीडिया और एप्टेक के चेयरमैन भी थे. और साथ ही वॉइसरॉय होटल्स, कॉनकॉर्ड बायोटेक, प्रोवोग इंडिया और जियोजिट फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर के पद पर भी थे.
झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी ने भी शोक जताया है. पीएम मोदी ने झुनझुनवाला से अपनी मुलाकात के दौरान की तस्वीर शेयर की. उन्होंने ट्वीट में लिखा,
राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे. जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक. वह अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं. वह भारत की प्रगति के लिए भी जोश से भरे हुए थे. उनका जाना दुखद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने भी झुनझुनवाला के निधन पर ट्वीट कर शोक जाताया. उन्होंने कहा,
Rakesh Jhunjhunwala की नेट वर्थराकेश झुनझुनवाला जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके विशाल अनुभव और शेयर बाजार की समझ ने अनगिनत निवेशकों को प्रेरित किया है. उन्हें, उनके बुलंद नज़रिए के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.
कहा जाता है राकेश झुनझुनवाला ने कभी 5 हजार रुपये से शुरुआत की थी. और आज उनकी गिनती देश के सबसे अमीर लोगों में की जाती है. बताया जाता है कि झुनझुनवाला ने इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट से पढ़ाई की. उसके बाद वो शेयर मार्केट में इन्वेंस्टर बन गए. 1985 में उन्होंने शेयर मार्केट में 5 हजार रुपये इन्वेस्ट किए. और आजतक की खबर के मुताबिक फिलहाल उनकी नेटवर्थ 40 हजार करोड़ के करीब है.
PM मोदी से मुलाकात के समय शेयर बाज़ार के खिलाड़ी राकेश झुनझुनवाला बैठे क्यों थे?