राजस्थान: चित्तौड़गढ़ में पूर्व पार्षद के बेटे की हत्या के बाद ऐसा तनाव पसरा कि धारा-144 लागू करनी पड़ी
रतन सोनी की मौत के तुरंत बाद सैकड़ों लोग शहर के सुभाष चौक पर पहुंच गए और रात भर प्रदर्शन करते रहे. माहौल तनावपूर्ण होने के बाद शहर में धारा-144 लगा दी गई.

राजस्थान के चितौड़गढ़ में एक युवक की हत्या के बाद तनाव जैसी स्थिति बन गई है. खबरों के मुताबिक मृतक रतन सोनी पूर्व पार्षद जगदीश सोनी के बेटे थे. वो किसी हिंदूवादी संगठन से भी जुड़ा हुए थे. मंगलवार 31 मई की रात करीब 10 बजे कुछ लोगों ने रतन पर हमला किया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अस्पताल ले जाने के दौरान रतन की मौत हो गई. इसकी जानकारी फैलते ही सैकड़ों लोग शहर के सुभाष चौक पर पहुंच गए और रात भर प्रदर्शन करते रहे. माहौल तनावपूर्ण होने के चलते इलाके में धारा-144 लगा दी गई.
चित्तौड़गढ़ में बाजार बंदआजतक से जुड़े शरत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लोग धरने पर बैठ गए और थाने के सामने भी प्रदर्शन किया. घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता वहां पहुंचने लगे. स्थिति को भांपते हुए प्रशासन ने शहर में कई जगहों पर पुलिस टीम को तैनात कर दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, रतन शहर के गांधीनगर इलाके में रहते थे. मंगलवार रात यहां के शिवाजी सर्किल में कुछ लोगों ने उन पर हमला किया. घटना के बाद चित्तौड़गढ़ के सांसद चंद्र प्रकाश जोशी और बीजेपी विधायक चंद्रभान सिंह भी थाने पहुंच गए और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. सांसद और विधायक के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक चित्तौड़गढ़ बंद का ऐलान किया है. प्रदर्शन के कारण बुधवार, 1 जून को चित्तौड़गढ़ में मार्केट भी बंद रहा.
इधर कुछ लोग रतन सोनी को आरएसएस कार्यकर्ता बता रहे हैं. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा,
चित्तौड़गढ़ पुलिस ने क्या कहा?"चित्तौड़गढ़ में RSS के संयोजक रतन सोनी जी की हत्या बहुत गंभीर और अक्षम्य अपराध. अपराधी, हत्यारों और जिहादियों के आगे गहलोत सरकार सरेंडर कर चुकी है. गहलोत सरकार तुरंत न्याय सुनिश्चित करे. यही जनाक्रोश को रोकने का एकमात्र रास्ता है."
चितौड़गढ़ की एसपी प्रीति जैन ने बताया कि जांच में सामने आया है कि एक शराब की दुकान के सामने कुछ लोगों का झगड़ा हुआ था. मारपीट हुई तो कुछ लोगों ने पीड़ित (रतन सोनी) पर डंडे से भी हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई. चित्तौड़गढ़ पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. FIR में 3 लोगों का नाम दर्ज किया गया है.
पूरे मामले को लेकर एसपी प्रीति जैन ने वीडियो जारी कर बताया,
"रतन सोनी की हत्या मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है. शुरुआती तौर पर कुछ नाम सामने आए हैं, उनमें वसीम, राहुल सेन, मुश्ताक हुसैन, कालू और हिम्मत सिंह हैं. किसी भी तरह से फेक न्यूज नहीं फैलाएं जिससे शांति व्यवस्था को खतरा हो."
इस घटना के बाद कुछ लोग इलाके में इंटरनेट बंद होने की बात करने लगे. हालांकि चितौड़गढ़ डीसी कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि चित्तौड़गढ़ में इंटरनेट लगातार जारी है. उसने कहा कि लोग ऐसी अफवाहों पर ध्यान ना दें.
वीडियो: 42 लोग घायल, इंटरनेट बंद, राजस्थान के करौली में दो गुटों में भिड़ंत की पूरी कहानी जानिए