The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Rajasthan Teacher Recruitment paper solver gang arrested

राजस्थान में एक और भर्ती में बवाल, परीक्षा से पहले ही पेपर सॉल्व हो रहा था!

मैरिज हॉल में पेपर सॉल्व करने का आरोप.

Advertisement
Rajasthan Paper Leak
सांकेतिक तस्वीर. (Aaj Tak)
pic
सौरभ
25 फ़रवरी 2023 (Updated: 25 फ़रवरी 2023, 01:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं पर बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. राज्य में आज शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन था. लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही जोधपुर में पेपर हल होने लगा. जोधपुर में पुलिस ने एक पेपल सॉल्वर गैंग को पकड़ा है.

जोधपुर के बनाड़ रोड पर एक मैरिज गार्डन में ये गैंग पेपर सॉल्व कर रहा था. पुलिस वहां रेड की और सॉल्वर्स को पकड़ा.  मैरिज गार्डन के कमरों में परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र हल करवाया जा रहा था. आजतक की खबर के मुताबिक जोधपुर की बनाड़ थाना पुलिस ने महिलाओं सहित कुल 34 लोगों को हिरासत में लिया है.

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक यहां पेपर सॉल्व करने के लिए 3 कमरे बुक किए गए थे. बताया जा रहा है कि आरोपियों के पास मिले प्रश्न पत्रों की जांच की जा रही है कि आज के प्रश्नपत्रों से मिल रहे हैं या नहीं. इस मामले में राज्य कर्मचारी बोर्ड के चेयरमैन ने कहा है कि अभी इस मामले में पेपर लीक जैसी बात करना सही नहीं है. पुलिस अभी जांच कर रही है. कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

इस मामले में बीजेपी ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट किया.

उन्होंने कहा- 

राजस्थान कांग्रेस शासन में आज 20वीं बार #PaperLeak हो गया, जबकि अभी दो दिन पूर्व एक गिरफ्तारी का दिखावा हुआ. ये वही है जिसने वर्तमान सीएम के पिछले कार्यकाल में भी जीएनएम पेपर लीक का गुल खिलाया था. असल में नकल माफिया सिंडीकेट इस सरकार के संरक्षण में पनपे हैं, इसीलिए ये बेलगाम हैं.

ताजा जानकारी के मुताबिक एक और शिक्षक पेपर लीक मामले में पुलिस ने कथित मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. राजस्थान पुलिस ने मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण को बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. ये मामला द्वितीय श्रेणी टीचर भर्ती से जुड़ा था. 

वीडियो: कौन है राजस्थान पेपर लीक का आरोपी सुरेश ढाका जिसने 10-10 लाख में बेचा पेपर?

Advertisement