The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Rajasthan Rajya Sabha election BJP MLA allegedly cross votes party demands rejection

राजस्थान: राज्यसभा चुनाव में BJP विधायक ने की क्रॉस वोटिंग, विधानसभा में हो गई तगड़ी बहस

धौलपुर की बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाहा ने कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर दी. इसके बाद बीजेपी विधायक और वोटिंग एजेंट राजेंद्र राठौड़ ने कुशवाहा के वोट को खारिज करने की मांग की.

Advertisement
Rajasthan Rajya Sabha Poll
BJP विधायक शोभारानी कुशवाह और राजस्थान सीएम अशोक गहलोत. (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
साकेत आनंद
10 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए जारी वोटिंग के बीच विवाद शुरू हो गया. क्रॉस वोटिंग और वोट दिखाने का आरोप और फिर बहसबाजी, सबकुछ देखने को मिल गया. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, धौलपुर की बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाहा (Shobharani Kushwah) ने कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर दी. इसके बाद बीजेपी विधायक और वोटिंग एजेंट राजेंद्र राठौड़ ने कुशवाहा के वोट को खारिज करने की मांग की. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि मतगणना के समय वोट की वैधता तय की जाएगी.

इसके अलावा बांसवाड़ा के गढ़ी से बीजेपी विधायक कैलाश चंद्र मीणा के वोट को लेकर भी भारी विवाद हुआ. मीणा ने अपना वोट पोलिंग एजेंट राजेंद्र राठौड़ को दिखाया. लेकिन कुछ देर बाद राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस के पोलिंग एजेंट गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि उन्होंने भी कैलाश मीणा का वोट देखा है और वोट खारिज किया जाना चाहिए. इसके बाद ही राजेंद्र राठौड़ और गोविंद डोटासरा के बीच तीखी बहस हो गई. अब इसकी जांच के लिए सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा सकती है.

‘कोई गलती नहीं हुई’

इधर वोटिंग के बाद कैलाश चंद्र मीणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनसे कोई गलती नहीं हुई है. उन्होंने कहा, 

"हमसे कोई गलती नहीं हुई है. वो जबरदस्ती बोल रहे हैं कि उन्होंने वोट देख लिया. कैसे देख लिया उन्होंने? वो हमसे 50 फीट दूर बैठे थे. हमने राजेंद्र राठौड़ को वोट दिखाया. उनकी (गोविंद डोटासरा) सरकार है, वो कुछ भी कर सकते हैं. दबाव की राजनीति हो रही है."

'BJP ने अनावश्यक चुनाव कराया'

इससे पहले राजस्थान के मुख्यनमंत्री अशोक गहलोत ने अपना वोट डाला और दावा किया कि कांग्रेस तीनों सीटें जीत रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अनावश्यक चुनाव करवा दिया. वोट डालने के बाद गहलोत ने मीडिया से कहा, 

"उनको (बीजेपी) अपना घर संभालना चाहिए क्योंकि वहां पर भगदड़ मची हुई है. इन्होंने जिस प्रकार से दूसरा उम्मीदवार खड़ा किया, उसको उनकी पार्टी के विधायकों ने ही लाइक नहीं किया. अनावश्यक हॉर्स ट्रेडिंग से दूसरा उम्मीदवार जीतने का क्या तुक था?"

राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के पास विधायकों की संख्या 108 है और कई निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है. राजस्थान से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी उम्मीदवार हैं. वहीं बीजेपी की तरफ से घनश्याम तिवाड़ी चुनाव लड़ रहे हैं. चौथी सीट के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सुभाष चंद्रा भी हैं, जिन्हें बीजेपी ने अपना समर्थन दिया था. इसलिए कांग्रेस के तीसरे उम्मीदवार प्रमोद तिवारी और सुभाष चंद्रा के बीच वोटों की ये लड़ाई हो रही है.

वीडियो: कांग्रेस ऑफिस में RSS वाले क्यों भेज रहे हैं चड्डियां?

Advertisement